चाहे मेहंदी का ब्लश पिंक कुर्ता हो या शादी का ख़ास रेड लहंगा, दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के सभी फंक्शन्स के लिए सब्यसाची की ड्रेसेस ही पहनी थीं.
@virat.kohli/Instagram
अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने शादी पर लाल लहंगे की जगह सब्यसाची का आइवरी पिंक लहंगा पहना था. 32 दिन में बने लहंगे पर रेशम और चांदी के धागों के साथ-साथ सीक्वंस वर्क भी किया गया था.
@priyankachopra/Instagram
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ने अपनी इंडियन वेडिंग में सब्यसाची का पर्सनलाइज़्ड सिंदूरी लाल लहंगा पहना था, जिसे बनाने में 3,720 घंटे लगे थे. इसमें फ्रेंच नॉट फ्लॉवर्स के ज़रिये ब्लिंग एलिमेंट ऐड किया गया था.
@simply.asin/Instagram
असिन थोट्टूमकल
असिन ने अपनी इंडियन वेडिंग पर सब्यसाची का बनाया खास बेज व गोल्डन लहंगा पहना था, जिसे सिंगल फ्लेयर्ड रखा गया था. लहंगे पर रिच एम्ब्रॉइडरी देखी जा सकती है.
@amupuri/Instagram
अमृता पुरी
अमृता पुरी का वेडिंग लहंगा बहुत खास था. सब्यसाची के डिज़ाइन किए इस लहंगे का न सिर्फ कलर हटकर था, बल्कि इसमें करीब 111 रंग के सिल्क थ्रेड का इस्तेमाल किया गया था.
@bipashabasu/Instagram
बिपाशा बसु
बिपाशा ने अपनी शादी के लिए सिंदूरी लाल रंग का लहंगा चुना था. सब्यसाची के डिज़ाइन किए इस लहंगे पर रिच ज़री वर्क था, जिसके लिए सुनहरे धागों का इस्तेमाल हुआ था.
Image Credit: Getty
सोहा अली खान
सोहा शादी में सब्यसाची के बनाए खास ऑरेंज और गोल्डन लहंगे में प्रिंसेस-सरीखी लगी थीं. यह ओपियम कलेक्शन का लहंगा था, जिसके साथ सोहा ने हेवी ज्वेलरी पहनी थी.
@samantharuthprabhuoffl/Instagram
समांथा अक्किनेनी
सामंथा ने शादी के लिए सब्यसाची के वसंतलक्ष्मी कलेक्शन में से कांजीवरम सिल्क की साड़ी चुनी थी. आइवरी और गोल्डन मिक्स इस साड़ी को उन्होंने रेड ब्लाउज़ के साथ मैच किया था.
Image Credit: Getty
विद्या बालन
विद्या बालन ने भी अपनी शादी के दिन सब्यसाची की बनाई लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. इस पर गोल्डन और सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया था.
@sagarikaghatge/Instagram
सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे और ज़हीर खान ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके लिए उन्होंने प्लेन रेड सिल्क साड़ी और मरून कलर का प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पहना था. इस साड़ी का मैटलिक सिल्वर बॉर्डर इसे खास बनाता है.
@sabyasachiofficial/Instagram
पिया सोढ़ी
एक्ट्रेस नफीसा अली सोढी की बेटी पिया ने अपनी शादी में बर्ड ब्लू लहंगा पहना था, जिसे सब्यसाची ने बनाया था. इसे जरदोज़ी के साथ इंडो-विक्टोरियन पैटर्न में डिज़ाइन किया गया था.