Bollywood | Written by: रोज़ी पंवार |सोमवार दिसम्बर 4, 2023 06:45 AM IST Tiger 3 Box Office Collection Day 21: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने वीकडेज में ही इतनी कमाई कर ली थी कि 100 करोड़ क्या 200 करोड़ भी पार कर गई थी. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह आंकड़ा अब 400 करोड़ पार हो गया है.