NDTV Indian Of The Year 2025: विक्की कौशल ने जीता एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेटे को किया समर्पितविक्की कौशल ने यह अवॉर्ड बेटे को डेडिकेट किया. बेटा होने के बाद पहली बार मुंबई से बाहर निकलने पर विक्की कौशल ने कहा यह बहुत ही मुश्किल था. बेटा होने पर उन्होंने कहा यह बहुत ही मैजिकल लगता है. मुझे लगता है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता. ये बहुत ही खास फीलिंग है. वहीं विक्की कौशल ने होमबाउंड के ऑस्कर जाने पर डायरेक्टर नीरज घेवन को बधाई दी. डायरेक्टर बोले, विक्की की डेडिकेशन बहुत ही कमाल की है और ये आज के समय के सबसे शानदार कलाकारों में से एक हैं.
विक्की छावा पर
छावा को मैंने अपनी पहली और आखिरी फिल्म की तरह ट्रीट किया. मुझे पता था कि इस फिल्म के लिए मुझे अपना सबकुछ देना होगा. मैं उन लोगों को बहुत धन्यवाद करता हूं जो लोग थियेटर गए. इस फिल्म को देखा और प्यार दिया. सुभांशू शुक्ला की बायोपिक करना चाहेंगे विक्की कौशल
बॉलीवुड में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि अपनी सादगी और सोच से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. विक्की कौशल उन्हीं में से एक हैं. आज वह इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और वर्सेटाइल एक्टर्स में गिने जाते हैं, लेकिन उनका सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा.
अंधेरी के 1BHK से बड़े सपनों तक
विक्की कौशल का बचपन मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के एक छोटे से एक-बेडरूम फ्लैट में बीता. वहीं उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया, स्कूल के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और क्रिकेट से उन्हें काफी ज्यादा प्यार था. वह बताते हैं कि उनका बचपन सादगी भरा था, लेकिन सपनों और क्रिएटिविटी से भरपूर.परिवार चाहता था कि विक्की एक “स्टेबल करियर” चुनें. इसी वजह से उन्होंने साइंस लिया और फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. लेकिन कॉलेज के दौरान एक इंडस्ट्रियल विजिट ने उनकी सोच बदल दी. विक्की को एहसास हुआ कि कॉर्पोरेट दुनिया उनके लिए नहीं है.
यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है, लेकिन कश्मीरी दर्शक खूब कर रहे हैं पसंद, धुरंधर पर बोले- सीएम उमर अब्दुल्ला
एक्टिंग की ओर पहला कदम
विक्की हमेशा से स्टेज, डांस और स्किट्स में दिलचस्पी रखते थे, लेकिन उन्होंने कभी खुद को एक्टर बनने की कल्पना नहीं की थी. शर्मीले स्वभाव और लाइमलाइट के डर के बावजूद उन्होंने अपने दिल की सुनी और एक्टिंग को करियर बनाने का फैसला किया. इस फैसले के लिए उन्हें खुद को और अपने परिवार को समझाना पड़ा. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में काम किया, जहां मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों को करीब से देखा. यहीं से उन्हें किरदारों में ढलने की असली प्रेरणा मिली.
बोर्डिंग स्कूल से छुट्टियां बिताने के लिए घर आए अक्षय खन्ना को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, पापा विनोद खन्ना हुए थे हैरान
इन रोल्स से बनी पहचान
‘मसान' से पहचान बनाने वाले विक्की कौशल ने कभी खुद को एक ही तरह की फिल्मों तक सीमित नहीं रखा. ‘सरदार उधम', ‘सैम बहादुर' और कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में उन्होंने यह साबित किया कि वह हर किरदार को पूरी ईमानदारी से जीते हैं. विक्की कहते हैं कि वह ऐसे रोल चुनते हैं जो उन्हें चुनौती दें और उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालें.
कटरीना कैफ से शादी और बेटे का जन्म
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फ़ोर्ट बरवाड़ा में बेहद निजी समारोह में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ़ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. वहीं, इसी साल 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे को जन्म दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं