Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

कैटरीना कैफ के बचपन की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Image credit: Instagram 

कैटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग से लाखों भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.

Image credit: Instagram 

हांगकांग में 16 जुलाई 1983 को जन्मी कैटरीना ने कई देशों में अपना बचपन बिताया.

Image credit: Instagram 


कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकोट है, लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू में करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.

Image credit: Instagram 

कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. एक मॉडलिंग असाइमेंट के लिए ही उन्हें मुबंई आना पड़ा था.

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि निर्माता निर्दशक मुकेश भट्ट ने सबसे पहले कैटरीना को जॉन अब्राहम के साथ साया फिल्म ऑफर की थी.

Image credit: Instagram 

लेकिन शूटिंग के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी क्योंकि उन्हें हिंदी बोलने में दिक्कत हो रही थी. 

Image credit: Instagram 

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2003 में मल्टी स्टारर फिल्म बूम के साथ अपने करियर की शुरुआत की.

Image credit: Instagram 

कैटरीना ने इसके बाद नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, जीरो, भारत, टाइगर, फितूर, जग्गा जासूस जैसी फिल्मों में काम किया.

Image credit: Instagram 

कैटरीना कैफ इस समय बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Image credit: Instagram 

कैटरीना ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की है और अब यह कहना गलत नहीं होगा कि वे दिल से देसी हो गई हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here