Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर गुरुवार को पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया है. ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ.
पहले चरण की 89 सीटों में से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 48 पर BJP ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं. एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था. इस चुनाव में BJP, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं. BJP और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
Here are the LIVE updates on Gujarat elections:
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान हुआ.
अमरेली सीट से उम्मीदवार कांग्रेस नेता परेश धनानी और आम आदमी पार्टी (आप) के राजकोट-दक्षिण सीट से प्रत्याशी दिनेश जोशी महंगाई के खिलाफ विरोध स्वरूप साइकिल पर गैस सिलेंडर बांधकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती तीन घंटे में औसतन 19.13 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में अपना वोट डाला। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/p0LHl9OWjM
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
द्वारका (गुजरात): राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/zLEhfYXdFr
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं."
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती एक घंटे में औसतन 4.92 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. (भाषा)
वलसाड ज़िले में के उमरगाम में 100 साल की कमुबेन लालाभाई पटेल ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. वहीं, चोर्यासी विधानसभा के सचिन की रहने वाली 104 वर्षीय गंगाबेन अपने विधानसभा में सबसे उम्रदराज मतदाताओं में शुमार हैं, जिन्होंने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी रिवाबा जडेजा, जो क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं, ने गुरुवार को कहा कि उन्हें परिवार में विपरीत विचारधाराओं के होने से 'कोई समस्या नहीं' होती.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है. पहले घंटे में 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कुल 39 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं और 788 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
पहले फेज में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है, जो मुकाबले में कांग्रेस को पीछे धकेलने में कामयाब रही है.
राज्य में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. पहले चरण में 1 दिसंबर यानी आज 89 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के अंतर्गत आज होने वाली वोटिंग में पूर्व सीएम विजय रुपाणी, प्रदेश बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला और मनसुख भाई मंडाविया सहित कई प्रमुख नेता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.