विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, लेकिन उनका सफाया हो गया: अमित शाह का ‘AAP’ पर तंज

सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा.

गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, लेकिन उनका सफाया हो गया: अमित शाह का ‘AAP’ पर तंज
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. (फाइल)
सूरत (गुजरात):

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया. सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा.

शाह ने कहा, ‘‘गुजरात में नए दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और गारंटी दी, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया.''

हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीट में से 156 सीट जीतकर इतिहास रचा. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप' ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन केवल पांच सीट जीतने में सफल रही. कांग्रेस 17 सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही.

शाह ने कहा, ‘‘भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत ने देश को संदेश दिया कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा.''

ये भी पढ़ें:

* मातृभाषा में शिक्षा मिलने से छात्रों की वैचारिक, तार्किक और विश्लेषण क्षमता बढ़ेगी : अमित शाह
* ओडिशा के स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान बच्चे की गर्दन में घुसा भाला
* ओडिशा में जादू-टोने के शक में दंपति की हत्या, खून से लथपथ मिले शव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, लेकिन उनका सफाया हो गया: अमित शाह का ‘AAP’ पर तंज
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com