विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2024

Yoga For Kids: बच्चों को बीमारी से दूर रखना है तो जरूर कराएं ये 3 योगासन, ऐसे करें अभ्यास

Yoga For Kids: बच्चों को बारिश, सर्दी और गर्मी तिनों मौसम में स्वस्थ्य रखने के लिए और उनकी इम्यूनिटी को बरकरार रखने के लिए बचपन से ही उनकी योगासन करने की आदत डाल देनी चाहिए.

Yoga For Kids: बच्चों को बीमारी से दूर रखना है तो जरूर कराएं ये 3 योगासन, ऐसे करें अभ्यास

Yoga For Kids: गर्मी के मौसम में बच्चों का फन और मस्ती करने का टाइम रहता है. कभी-कभी ज्यादा मस्ती में बच्चे बीमार भी पड़ जाते हैं. हालांकि बारिश के मौसम में भी बच्चे सबसे ज्यादा बीमार पड़ते हैं क्योंकि इस मौसम में धूप कम निकलती है और जर्म्स-बैक्टिरिया पैदा हो जाते हैं जो कि बच्चों की इम्यूनिटी को कमजोर कर देते हैं. जिससे बच्चे जल्दी बिमार हो जाते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए आप उनकी दिनचर्या में योगासन शामिल कर सकते हैं. आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं जिससे की बच्चों को रोगों से दूर रखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो आसन जिससे उनकी इम्युनिटी बढ़ी रहे और वे स्वस्थ रहें.

बच्चों के लिए योगा (Yoga For Kids)

चक्रासन : चक्रासन करने से भुजाओं को मजबूत करने में मदद मिलती है. इस आसन को करने से गर्दन और पीठ को आराम मिलता है. 

कैसे करें-  
इस आसन को करने के लिए पहले अपने दोनों पैरों को मोड़कर लेट जाएं. इसके बाद उलटे हाथों से कानों के पास हथेलियों को रखें. इतना करने के बाद अपनी सांस अंदर लें और हाथों को सीधा करते हुए कमर को उठाते हुए श्रोणि क्षेत्र को ऊपर उठाएं.

2. भुजंगासन : भुजंगासन सबसे आसान पोज है. इससे आपकी पीठ मजबूत होती है, साथ ही आपका दिल भी काफी सेहतमंद होता है. 

कैसे करें-
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने पेट के बल लेट जाएं और फिर अपने दोनों हाथों से धड़ को पीछे की तरफ खींचे.

3. वृक्षासन : इस योगासन को करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, साथ ही एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होती है. 

कैसे करें
वृक्षासन को करते समय सीधे खड़े हो जाएं और पैरों को एक साथ रखें. इसके बाद एक पैर को मोड़कर दूसरे पैर की इंटरनल जांघ पर सीधा रखें. कुछ समय के लिए नमस्कार की स्थिति में खड़े रहें.

लंबाई बढ़ाने के लिए 5 योगासन | 5 Yoga Poses To Increase Height | Sharanya Chawla | Mahua

 हमारे साथ मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 : यहां पढे़ंं और आसान तरीको से सीखें योग

अर्थराइटिस के लिए कौन सा योग असरकारी है? हाथ पैरों में दर्द रहता है, तो ये योग आसन हैं आपके लिए बेस्ट 

अर्ध चक्रासन रीढ़ की हड्डी, फेफड़ों को मजबूत बनाने के साथ करता है शरीर का कायाकल्प, देखिए PM Modi का एआई वर्जन

लगातार कई घंटो तक बैठे-बैठे गर्दन में होता है दर्द तो करें ये 3 योगासन, दर्द से मिलेगी राहत, अकड़न भी होगी खत्म

ऐसा माना जाता है कि ये 5 योगासन आपको जवान बनाए रखने में करते हैं मदद ! 55 में 25 जैसी स्किन पाने के लिए क्या आप करेंगे ट्राई?

 हमारे साथ मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 : यहां पढे़ं और आसान तरीको से सीखें योग

लगातार कई घंटो तक बैठे-बैठे गर्दन में होता है दर्द तो करें ये 3 योगासन, दर्द से मिलेगी राहत, अकड़न भी होगी खत्म

फोकस और ब्रेन को पावरफुल बनाने में मदद करेंगे ये 5 योगासन, नियमित अभ्यास करने से मिलेगा फायदा 

अर्थराइटिस के लिए कौन सा योग असरकारी है? हाथ पैरों में दर्द रहता है, तो ये योग आसन हैं आपके लिए बेस्ट 

गट हेल्थ को बेहतर करने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, दूर हो जाएगी पाचन संबंधी सभी समस्याएं

रोज वृक्षासन करने से मिलते हैं ये 6 कमाल के फायदे, मन और शरीर के लिए अद्भुत, जानें करने का सही तरीका

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com