विज्ञापन
Story ProgressBack

किडनी पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालती हैं ये चीजें, आज ही छोड़ने में है भलाई, जानें हेल्दी किडनी के उपाय

Kidney Function: किडनी हमारे शरीर के क्लीनिंग सिस्टम का जरूरी हिस्सा हैं. इनकी सही देखभाल करके हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. यहां हम उन कारकों के बारे में बता रहे हैं जो किडनी पर दबाव डालते हैं.

Read Time: 4 mins
किडनी पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालती हैं ये चीजें, आज ही छोड़ने में है भलाई, जानें हेल्दी किडनी के उपाय
कुछ आदतें और परिस्थितियां किडनी पर बहुत ज्यादा दबाव डाल सकती हैं.

Kidney Health: किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है जो खून से वेस्ट मेटीरियल को छानने और उन्हें पेशाब के जरिए बाहर निकालने का काम करती है. हेल्दी किडनी हमारे ऑलओवर के लिए जरूरी है. हालांकि, कुछ आदतें और परिस्थितियां किडनी पर बहुत ज्यादा दबाव डाल सकती हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है. आइए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जो किडनी पर दबाव डालती हैं और हमें उनसे कैसे बचने की कोशिश करनी चाहिए.

किडनी पर दबाव डालने वाले कारक | Factors That Put Pressure On The Kidneys

1. ज्यादा नमक का सेवन

बहुत ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी के ब्लड वेसल्स पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें: हार्ट से जुड़ी है पूरे शरीर की फंक्शनिंग, हार्ट को हमेशा सही रखने के लिए हर किसी को करने पड़ेंगे रेगुलर ये काम

2. बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन

प्रोटीन की ज्यादा मात्रा खासकर पशु प्रोटीन, किडनी पर दबाव डाल सकती है. किडनी को प्रोटीन के अपघटन उत्पादों को फिल्टर करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उनका कार्यभार बढ़ जाता है.

3. कम पानी पीना

शरीर में पानी की कमी किडनी को अपशिष्ट पदार्थों को प्रभावी तरीके से निकालने में बाधा डाल सकती है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से किडनी की सफाई प्रक्रिया में मदद मिलती है और वे सुचारू रूप से काम कर पाती हैं.

4. बहुत ज्यादा शराब का सेवन

शराब किडनी के लिए विषैली होती है और इसके ज्यादा सेवन से किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. शराब के कारण किडनी में सूजन और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी कराते हैं विटामिन डी की नियमित जांच? यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स

5. धूम्रपान

धूम्रपान किडनी की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे उनका ब्लड फ्लो प्रभावित होता है. यह किडनी की कार्यक्षमता को कम करता है और कई किडनी विकारों का कारण बन सकता है.

6. दवाओं का ज्यादा सेवन

बिना डॉक्टरी सलाह के पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाओं का ज्यादा सेवन किडनी पर दबाव डाल सकता है. ये दवाएं किडनी को विषैली हो सकती हैं और उनके लंबे समय तक सेवन से किडनी फेलियर का जोखिम बढ़ सकता है.

7. मोटापा और डायबिटीज

मोटापा और डायबिटीज दोनों ही किडनी पर दबाव डालते हैं. मोटापे के कारण किडनी को एक्स्ट्रा काम करना पड़ता है, जबकि डायबिटीज किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें: डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं ये 5 योगासन, रोज अभ्यास करने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

8. खराब जीवनशैली

बैठे रहने की लाइफस्टाइल, व्यायाम की कमी और अनहेल्दी डाइट भी किडनी पर दबाव डालते हैं. इन आदतों से शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे किडनी को उन्हें फिल्टर करने में कठिनाई होती है.

किडनी की देखभाल के उपाय:

बैलेंस डाइट: नमक और प्रोटीन का संतुलित सेवन करें.
पर्याप्त पानी: दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं.
व्यायाम: नियमित व्यायाम करें ताकि वजन कंट्रोल रहे.
नशे से बचें: शराब और धूम्रपान से दूर रहें.
नियमित स्वास्थ्य जांच: ब्लड प्रेशर और शुगर की नियमित जांच कराएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नॉनवेज की तुलना में प्लांट बेस्ड मीट ऑप्शन्स हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद : शोध
किडनी पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालती हैं ये चीजें, आज ही छोड़ने में है भलाई, जानें हेल्दी किडनी के उपाय
नसों की दीवारों पर जमा कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर बाहर निकाल सकती है ये एक घरेलू चीज, खाली पेट करें सेवन
Next Article
नसों की दीवारों पर जमा कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर बाहर निकाल सकती है ये एक घरेलू चीज, खाली पेट करें सेवन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;