विज्ञापन
26 days ago

Krishna Janmashtami 2025 Updates: देशभर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. देश भर में कृष्ण मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. घड़ी में रात के 12 बजे और भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक शुरू हो गया है. लोगों ने अपने-अपने घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की. मथुरा के बृंदावन में लाखों श्रद्धालु उमड़े. यहां सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सांसद रवि किशन ने प्रस्तुति दी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी  कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए. वहीं राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को उनके जन्म के उपलक्ष्य में मध्य रात्रि में 21 तोपों की सलामी दी गई. 

Krishna Janmashtami Celebration 2025 LIVE Updates: 

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दी प्रस्‍तुति, सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सांसद रवि किशन ने प्रस्तुति दी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी  कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए. 

श्रीनाथजी मंदिर में कृष्‍ण जनमाष्‍टमी पर दी गई 21 तोपों की सलामी

राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को उनके जन्म के उपलक्ष्य में मध्य रात्रि में 21 तोपों की सलामी दी गई. 

जनमाष्‍टमी पर देश के अलग-अलग मंदिरों का देखिए वीडियो

कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखिए मथुरा में भक्तों की भारी भीड़

मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में जनमाष्‍टमी का उत्‍साह

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु जुटे. 

गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस्‍कॉन में विशेष आरती में लिया भाग

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में विशेष आरती में भाग लिया. 

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कैसे मनी रही जन्माष्टमी? देखें वीडियो

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए भक्त एकत्रित होते हैं.

नोएडा इस्कॉन मंदिर में पूजा शुरू, भक्तों की भारी भीड़

नोएडा के श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर में उपस्थित हैं.

12 बजते ही भगवान का अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना शुरू

दिल्ली श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना की जा रही है. नोएडा, जयपुर, लखनऊ, पटना, कोलकाता सहित सभी शहरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. 

वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण का अभिषेक शुरू

वृंदावन में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण का जलाभिषेक अनुष्ठान शुरू हो गया है.

पुणे में दही हांडी उत्सव में ऑपरेशन सिंदूर की धमक

महाराष्ट्र के पुणे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सैनिकों की वीरता को सलाम करते हुए इस बार दही हांडी उत्सव में देशभक्ति का रंग देखने को मिला. गोविंदा पथक ने लाल महल चौक पर आयोजित दही हांडी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशाल बैनर प्रदर्शित किया, वहीं भारत के तिरंगे झंडों से पूरा माहौल देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठा.


गुजरात में सोमनाथ महादेव और भगवान कृष्ण के एक साथ दर्शन

गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर को भी जन्माष्टमी के अवसर पर सजाया गया है. मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्म दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. भक्त सोमनाथ महादेव और भगवान कृष्ण के एक साथ दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं. मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है.

हरिद्वार में भी जन्माष्टमी का उत्साह

धर्म नगरी हरिद्वार में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों और घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान कृष्ण के भजन गाते और नृत्य करते देखी गई. 

मुंबई में दही हांडी उत्सव में शामिल हुईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी

मुंबई में दही हांडी उत्सव पर अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आमंत्रित किया गया। भारी बारिश और ट्रैफ़िक के बावजूद, लोगों का उत्साह देखने लायक है. मैं कहना चाहूंगी कि आप मुझे हर साल यहां आमंत्रित करें... सब कुछ बहुत सुचारू रूप से चल रहा है और चाहे ट्रैफ़िक हो या लोगों की सुरक्षा, सबका ध्यान रखा गया है..."


दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता बालाजी मंदिर पहुंचीं

जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रशांत विहार के बालाजी मंदिर पहुंचीं. वहां पहुंचने पर भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम रेखा गुप्ता ने भगवान कृष्ण को झूला झुलाया. इस दौरान राधा-कृष्ण के बाल स्वरूप में सजे बच्चों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए. सीएम ने कहा कि जन्माष्टमी का यह पावन पर्व भक्ति और प्रेम का प्रतीक है, जो समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ाता है.

मंदिरों में रात 12 बजे तक दर्शन की व्यवस्था

राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की व्यापक तैयारियां की गई हैं. मंदिर को देश-विदेश से लाए गए फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से खूबसूरती से सजाया गया है. भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मंदिर प्रबंधन ने मध्यरात्रि 12 बजे तक दर्शन की व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के जवान और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. 

भोपाल में अपने आवास पर शिवराज सिंह चौहान ने की पूजा

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में अपने आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए.


दिल्ली में प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह ने दी नृत्य प्रस्तुति

दिल्ली में प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह और उनके ग्रुप ने द्वारका स्थित ISKCON मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नृत्य प्रस्तुति दी. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं मध्य प्रदेश से आई हूँ और मेरी साथी नर्तकियाँ देश के विभिन्न हिस्सों से हैं. हमने shrikrishnajanmashtami के अवसर पर नृत्य प्रस्तुत किया. मैं आज जन्माष्टमी के अवसर पर प्रस्तुति देकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूँ... हम बहुत खुश हैं... दर्शकों ने भी हमारी प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया..."


जयपुर में CM भजनलाल ने ISKCON मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जयपुर के ISKCON मंदिर में पूजा-अर्चना की.

दही हांडी उत्सव में शामिल हुईं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

मुंबई: अभिनेत्री जान्हवी कपूर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी उत्सव में शामिल हुईं.


कृष्ण की वेशभूषा से सजे बच्चों को गोद में खिलाते दिखे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भेंट की.


यूपी सीम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.


देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, दर्शन के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालु

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. दिल्ली से लेकर हरिद्वार और कन्नौज तक भक्त भजन-कीर्तन और नृत्य के साथ कृष्ण जन्मोत्सव को यादगार बना रहे हैं. मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और विशेष सजावट से सजाया गया है, जबकि सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भक्तों की भारी भीड़

कृष्ण जन्माष्टमी पर सबसे बड़ा आयोजन मथुरा में हो रहा है. जहां देश भर के श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए एकत्रित हुए है. मथुरा में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पास अभी क्या हालात है- देखें वीडियो.

मुंबई दही हांडी उत्सव में दो गोविंदा की मौत, 95 घायल

जन्माष्टमी पर देश भर में उत्साह की लहर है. लेकिन मुंबई के प्रसिद्ध दही हांडी उत्सव से 2 गोविंदाओं की मौत की भी खबर सामने आई है. जबकि 2 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बात करें कुल घायलों की मुंबई में आज कुल 95 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

मुंबई के अंधेरी (पूर्व) से गांवदेवी गोविंदा पथक अंधेरी का 14 वर्षीय सदस्य, जो पहले से ही पीलिया (जॉन्डिस) से पीड़ित था, उसकी गोविंदा दहीहांडी फोड़ने के लिए जाते समय रास्ते में हालात बिगड़ी. 14 साल का ये गोविंदा उस टेम्पो में बैठा था जो बाकी सदस्य को लेकर दहीहंडी फोड़ने एक जगह से दूसरे जगह जा रही थी.

टेम्पो में तबियत बिगड़ने पर इस बालक को राजावाड़ी बीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसे डेथ बिफोर एडमिशन डिक्लेयर कर दिया गया.

वह मारोल-मरोशी रोड, आदर्श नगर स्थित एक टेम्पो में बैठा हुआ था. इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. परिजनों और साथियों ने पहले उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में राजावाड़ी अस्पताल, घाटकोपर ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रोहन मोहन वालवी ने बताया कि किशोर को मृत अवस्था में लाया गया था. मृतक की पहचान रोहन मोहन वालवी (14 वर्ष) के रूप में हुई है.

मुंबई में अब तक कुल 95 गोविंदा जख्मी हुए है. बरसात के कारण जख्मी गोविंदाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी. इन 95 में 76 को डिस्चार्ज किया गया जबकि 19 का ट्रीटमेंट चल रहा है और 2 सीरियस है.
रिपोर्ट- सुजाता द्विवेदी

जन्माष्टमी पर बाल रूप छोटे बच्चों की मनमोहक तस्वीरें देखिए

कृष्ण जन्माष्टमी पर घर-घर में बच्चों को कृष्ण के रूप में सजाया गया है. अपने-अपने घरों के बच्चों की कृष्णरूप वाली तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भी मंदिरों में भक्तों का तांता

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने ISKCON मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां भी भक्तों का तांता लगा दिखा.


श्रीनगरः लाल चौक पर निकली शोभा यात्रा, नाचती-गाती दिखीं महिलाएं

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लाल चौक क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें स्थानीय महिलाओं और युवतियां नाची-गाती दिखीं.

 

महाराष्ट्र सीएम बोले- कितनी भी बारिश आए, गोविंदाओं का उत्साह कम नहीं हो सकता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "श्री कृष्ण जन्माष्टमी और दही हांडी की मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. महाराष्ट्र के मुंबई में बड़ी धूम-धाम के साथ ये पर्व मनाया जा रहा है. चाहे कितनी भी बारिश आए लेकिन यहां पर हमारे गोविंदाओं का उत्साह कम नहीं हो सकता."

मुंबई महानगरपालिका चुनाव पर उन्होंने कहा, "परिवर्तन तो होगा क्योंकि पाप की हांडी फूट चुकी है. अब नई हांडी लगने वाली है और उसका माखन हम समाज के सभी लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे."

जन्माष्टमी पर योगी बोले- ब्रज क्षेत्र के विकास विरासत संरक्षण के लिए

जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद यहां पर कार्य कर रहा है... आज उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास के लिए दुनिया में एक नए प्रतिमान को स्थापित कर रहा है...यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और 5000 साल के पौराणिक विरासत के संरक्षण के लिए आधुनिक विकास के लिए काम करना होगा."


मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में शाम 6 बजे तक 75 लोग घायल

मुंबई में जगह-जगह हो रहे दही हांडी प्रतियोगिता में अलग-अलग हादसों में कई लोग घायल भी हुए है.  शाम 6 बजे तक विभिन्न सरकारी और बीएमसी अस्पतालों से घायल गोविंदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार घायलों की संख्या 75 पहुंच गई है. 

सीटी अस्पताल: घायल 48; उपचाराधीन 27 (जीटी अस्पताल में 1 की हालत गंभीर - नाम श्रेयस चालके, 23 वर्ष), 21 को छुट्टी दे दी गई

ईएस अस्पताल - घायल 17; उपचाराधीन 04, 13 को छुट्टी दे दी गई

डब्ल्यूएस अस्पताल - घायल 10; उपचाराधीन 01 (बीडीबीए, कांदिवली अस्पताल में गंभीर; नाम आर्यन यादव, 9 वर्ष), 09 को छुट्टी दे दी गई

कुल: घायल 75; उपचाराधीन 32 (2 की हालत गंभीर); 43 को छुट्टी दे दी गई. एक गोविंदा की मौत हुई है. 

दिल्लीः जन्माष्टमी की ड्यूटी से गायब रहे 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

दिल्ली में जन्माष्टमी के अरेंजमेंट में लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कई पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक़, पुलिस कमिश्नर SBK सिंह आज आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान टेम्पल जायजा लेने पहुंच गए थे. जहां कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई.

पुलिस ने बताया कि अभी आठ लोगों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन और भी कई लोग नदारद मिले थे, उनका कारण वेरिफाई करके कार्रवाई की जाएगी. सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी भी शामिल है. हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

इनपुट- मुकेश सिंह सेंगर

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में 3 बजे तक 30 लोग घायल

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों पर गिरने से 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि यह आंकड़ा दोपहर 3:00 बजे तक है. यह आंकड़ा विभिन्न सरकारी और बीएमसी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे लोगों की जानकारी पर आधारित है.

  1. CT: घायलों की संख्या 18; उपचाराधीन 12, 6 को छुट्टी
  2. ES- घायलों की संख्या 06; उपचाराधीन 03, 3 को छुट्टी
  3. WS- घायलों की संख्या 06; उपचाराधीन 01, 5 को छुट्टी
  4. कुल: घायलों की संख्या 30; उपचाराधीन 15; 15 को छुट्टी दी जा चुकी है.

इनपुट- सुजाता द्विवेदी

मुंबई में दही हांडी प्रतियोगिता में एक गोविंदा पथक युवक की मौत

मुंबई में आज जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में दही हांडी की रस्सी बांधते समय नीचे जमीन पर गिरने से एक गोविंदा पथक युवक की मौत हो गई. गोविंदा का नाम जगमोहन चौधरी है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे महाराष्ट्र नगर, मानखुर्द स्थित बाल गोविंदा पथक में हादसा हुआ.
दही हांडी की रस्सी बांधते समय पथक का एक सदस्य नीचे गिर गया. घायल को तुरंत शताब्दी हॉस्पिटल, गोवंडी ले जाया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवक को ब्रॉट डेड (मृत अवस्था में लाया गया) घोषित किया गया. मृतक की पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी (पुरुष, उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है. यह हादसा दहीहांडी की तैयारियों के दौरान हुआ.

इनपुट- सुजाता द्विवेदी

मुंबई दही हांडी प्रतियोगिता में 10 मंजिला ऊंचा मानव पिरामिड

देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई की दही हांडी प्रतियोगिता पर हर साल सबकी नजरें टिकी होती है. इस बार मुंबई में जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने दही हांडी प्रतियोगिता में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इस टीम ने 10 मंजिले मकान की ऊंचाई जितनी ह्यूमन पिरामिड बनाकर नया इतिहास रच दिया.

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना : मोहन यादव

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान कृष्ण के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उन्होंने ही कंस का वध करके लोकतंत्र की स्थापना की थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.

पटना में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी

पटना में जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी की गई हैं. पूरे इस्कॉन मंदिर को वृंदावन की थीम पर सजाया गया है. इसमें 80 क्विंटल फूल लगे हैं, यह फूल थाईलैंड, मॉरिशस, कलकत्ता, बंगलुरू, पुणे से मंगवाए गए हैं. इस्कॉन मंदिर में 15 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है, पिछले साल 12 लाख लोग यहां आए हैं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यवासियों को दीं शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्‌. सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी के पावन अवतरण दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुरलीधर सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. जय श्रीकृष्ण!’’

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह यशोदा मां के रूप में नजर आ रही हैं और इस रूप में उन्होंने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को खास अंदाज में मनाया.

Krishna Janmashtami Celebration LIVE: कन्हैया की नगरी में भक्तों के आने का सिलसिला जारी

जन्म भूमि के भागवत भगवान केशव देव मंदिर में भक्तों के दर्शन करने का  सिलसिला जारी. मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

Krishna Janmashtami LIVE: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राहुल गांधी समेत विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने शुभकामनाएं दीं

 Krishna Janmashtami LIVE: देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को याद किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। यह पर्व आपके जीवन में नई उमंग, आनंद और ढेरों खुशियां लेकर आए."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जन्माष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं."

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि सदा बनी रहे."

गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

देशभर के लोगों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह दिख रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म, नीति और लोक कल्याण के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हर भारतीय को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है."

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, "श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही मेरी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है."

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें बंद करने, मार्ग परिवर्तन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी गई है. परामर्श के अनुसार, कैप्टन गौर मार्ग और संत नगर लाल बत्ती के बीच राजा धीर सेन मार्ग पर उत्सव के दौरान लोग पैदल ही आ-जा सकेंगे. यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं से सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.

मेट्रो से आने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरें और कैप्टन गौड़ मार्ग होते हुए मंदिर पहुंचें. लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं और रास्ते में लगे संकेतों व यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें.

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की शुभकामनाएं दी

देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने और राष्ट्र को मजबूत बनाने की बात कही.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देश भर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इसे आस्था, आनंद और उत्साह का पवित्र त्योहार बताया.

कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में धूमधाम से हुई मंगला आरती

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में मंगला आरती में भक्त शामिल हुए.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वृन्दावन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

देश भर के मंदिरों को भव्य तरीकों से सजाया गया है. मंदिरों में भजन-कीर्तन, झांकियां और विशेष आयोजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.  मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com