
Weight Loss Diet: मोटापा कई बीमारियों को बुलावा दे सकता है. इसलिए जरूरी है समय रहते अपने खाने पीने की आदतों पर ध्यान दिया जाए. अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और जल्दी इससे राहत पाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कुछ बदलाव जरूर करें, लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसा क्या खाया जाए जिससे वजन कम करने में मदद मिल सके. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका सेवन आपकी वेट लॉस जर्नी में मदद कर सकता है. यहां जानें कौन से हैं वो सुपरफूड्स.
Wajan Kam Kaise Kare | Vajan Kam Karne Ke Liye Kya Khayen | Wajan Kam Karne Ke Upay
वजन कम करने के लिए क्या खाएं
रागी: रागी फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है. अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो ऐसे में रागी का सेवन आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह वजन कम करने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: सुबह-सुबह खाली पेट जीरा का पानी पीने से क्या होता है?
चिया सीड्स: चिया सीड्स फाइबर का बेहतरीन सोर्स है, जो वजन कंट्रोल करने में सहायता कर सकते हैं. अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो चिया सीड्स को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें.
हेल्दी ड्रिंक्स: ग्रीन टी, नींबू पानी, सौंफ का पानी या जीरा, अजवाइन का पानी जैसी हर्बल ड्रिंक्स मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और फैट बर्न करने में मदद कर सकती हैं. सुबह खाली पेट इनका सेवन न केवल वजन को कम करने में मदद कर सकता है, बल्कि और भी कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रख सकता है.
फाइबर से भरपूर चीजें: फाइबर से भरपूर चीजें जैसे दलिया, फल, सब्जियां और साबुत अनाज पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद कर सकते हैं और ओवरईटिंग से बचा सकते हैं. अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए आप इन सब चीजों का सेवन कर सकते हैं.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं