
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह मसाला डोसा बनाने वाले एक शख्स के अविश्वसनीय कौशल को देखकर थक गए हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भूख भी लग रही है. आनंद महिंद्रा ने एक शख्स का वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस स्पीड से वह डोसा बना रहा है, उसके आगे तो एक रोबोट भी अनप्रोडक्टिव लग रहा है. वीडियो में एक शख्स डोसे को टुकड़ों में काटते हुए, थाली में रखकर और तवे के दूसरी तरफ खड़े शख्स की ओर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. और वह इसे बार-बार बेहद तेजी के साथ कर रहा है. उद्योगपति अक्सर खाने से जुड़े दिलचस्प पोस्ट सोशल मीडिया पर ऐसे ही शेयर करते रहते हैं
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा-"इस जेंटलमैन के आगे तो रोबोट भी अनप्रोडक्टिव और धीमा नजर आता है...मैं उसे देखकर मैं थक गया हूं और मुझे भूख लग गई है."
यहां देखें वीडियो:
This gentleman makes robots look like unproductive slowpokes… I'm tired just watching him…and hungry, of course.. pic.twitter.com/VmdzZDMiOk
— anand mahindra (@anandmahindra) August 17, 2021
महिंद्रा ने जो कहा वह सच निकला और कई यूजर्स डोसा बनाने वाले व्यक्ति के कौशल से प्रभावित हुए और उसकी तारीफ की. वीडियो को 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने महसूस किया कि डोसा पकड़ने वाला व्यक्ति भी "प्लेट पर उतना ही अद्भुत है", जबकि दूसरे ने कहा कि यह "फ्लाइंग डोसा" जैसा था.
The gentleman who catches it on the plate is just as amazing. He's also known for a lot of tricks.
— V (@VibhorMehta25) August 17, 2021
Onion dosa
— Rahul Sharma (@therahul_sharma) August 17, 2021
Paneer Dosa
Now Flying Dosa
Kareena Kapoor Khan: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एनडीटीवी के साथ शेयर किया अपना फिटनेस डाइट सीक्रेट
तीसरे यूजर को डोसा मेकर का "स्वैग" पसंद आया, जबकि चौथे ने डोसा पकड़ने वाले व्यक्ति की तुलना एमएस धोनी से की, जो कुछ भी मिस नहीं करते हैं.
Look at the swag????
— ꪜⅈડꫝꪖꪶ (@vishvishyvishu) August 17, 2021
He has wonderful keeper like MS Dhoni, whomis@not missing a single plate
— King Vikram (@Vikramaurbetal) August 17, 2021
महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो को फरवरी में एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया गया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया गया था कि डोसे की यह दुकान मुंबई के दादर इलाके में है. उन्होंने उस व्यक्ति की तुलना सुपरस्टार रजनीकांत से करते हुए कहा था कि उसने डोसा "एक बॉस की तरह" परोसा.
यहां देखें वीडियो:
डोसा को आमतौर पर नारियल की चटनी और सांबर के साथ परोसा जाता है, जिसमें पीली दाल, राई और कई सब्जियां होती हैं. इसे नाश्ते के दौरान खाया जाता है लेकिन इसे क्विक लंच की तरह भी लिया जा सकता है.
Hilarious Viral Tweets: ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है आनंद महिंद्रा का 'पहलवान परांठा' पोस्ट
डोसा डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए अच्छा होता है. यह कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का एक बढ़िया सोर्स है और यह एक लो फैट डिश है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं