
Lalit Modi Sushmita Sen: IPL फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है. मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सुष्मिता सेन को बैटर हाफ कहकर संबोधित किया जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खिंचने काम किया. ललित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक वैश्विक दौरे के बाद अभी लंदन में हूं, मालदीव और सार्डिनिया में परिवार के साथ और मेरी बैटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ, एक नई शुरुआत आखिरकार एक नया जीवन. मैं चांद पर हूं.' ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फैन्स जमकर ललित मोदी के ट्वीट को लाइक और रिट्वीट कर रहे हैं.
Just back in london after a whirling global tour #maldives # sardinia with the families - not to mention my #betterhalf @sushmitasen47 - a new beginning a new life finally. Over the moon. ???????????????????????????????????????? pic.twitter.com/Vvks5afTfz
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
वहीं, जब मोदी के ट्वीट ने इंटरनेट पर वायरल हुई तो उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया और इस बात को साफ किया कि अभी दोनों की शादी नहीं बल्कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,'स्पष्टता के लिए बता दूं, शादी नहीं की. बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, शादी भी एक दिन होगी.'
Just for clarity. Not married - just dating each other. That too it will happen one day. ???????????????????????????????? pic.twitter.com/Rx6ze6lrhE
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2022
वहीं, दूसरी ओर सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया पर इस को लेकर किसी तरह का कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. बता दें सुष्मिता 46 साल की हैं वहीं ललित 56 साल के हैं.
Sushmita Sen Married Lalit Modi My Mind Is Blown pic.twitter.com/fyF0RllMWh
— Dr Khushboo ???????? (@khushbookadri) July 14, 2022
All of us 90s kids after we heard about Lalit Modi and Sushmita Sen.
— Sai K (@AkriPasta) July 14, 2022
pic.twitter.com/eTWDhDlTS2
ललित मोदी (Lalit Modi) को ही भारत में आईपीएल के शुरू करने का श्रेय जाता है. बता दें मोदी आईपीएल (IPL) के अध्यक्ष और कमीशनर, चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 (CPL tT20) के अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCB) के अध्यक्ष रह चुके हैं.
* विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान
* “विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं