विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है.

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान
West Indies Series के लिए भारतीय टीम का ऐलान
नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज (India West Indies Series) के लिए गुरुवार को भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम की कप्तानी करेंगे. बीसीसीआई ने कहा है कि विराट और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज के लिए आराम दिया है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. हालांकि उससे पहले दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसका आगाज 22 जुलाई से होगा.

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा टीम में शामिल कुलदीप यादव और केएल राहुल को फिटनेस के आधार पर खेलने का मौका मिलेगा. 

इस टीम में भी उमरान मलिक को मौका नहीं मिला, जबकि अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. 

इससे पहले भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने वनडे स्क्वाड का ऐलान किया था. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. वहीं शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई. 

विराट कोहली का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी आराम दिया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने इसका कारण कमर की चोट बताया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com