विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान

बल्लेबाज इमाम-उल-हक का मानना है कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो सेकेंड में खेल को बदल सकते हैं.

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान
Imam ul Haq ने रोहित-विराट के लिए ये कहा
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली भारतीय टीम (Team India) के दो ऐसे बल्लेबाज है, जिस पर टीम का पूरा दारोमदार होता है. उनकी काबिलियत का सम्मान विपक्षी टीम के सदस्य भी करते हैं. उन्हें मौजूदा युग के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है. दोनों ही खिलाड़ियों के नाम बेशुमार रिकॉर्ड और हजारों रन दर्ज हैं. इसी वजह से अक्सर उनकी तुलना की जाती है. हालांकि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam ul Haq) का मानना है कि रोहित शर्मा के पास भरपूर टैलेंट है और शायद विराट कोहली (Virat Kohli) के पास उतनी प्रतिभा नहीं है.

इमाम ने पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज़ पर कहा, "मुझे लगता है कि अल्लाह ने रोहित शर्मा को जितनी प्रतिभा दी है, वह शायद विराट कोहली को नहीं दी है. मैंने दोनों को बल्लेबाजी करते देखा है, ऐसा लगता है जैसे रोहित एक रिप्ले में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके पास बहुत समय है. पहली बार मुझे टाइमिंग का सही मतलब पता चला क्योंकि मैं ज्यादातर पॉइंट पर फील्डिंग करता हूं इसलिए मुझे पता चलता है. विराट कोहली ने मेरे सामने बल्लेबाजी की है, और रोहित शर्मा ने भी किया है लेकिन रोहित को अल्लाह ने बहुत समय दिया है."

उन्होंने आगे कहा, “वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो सेकेंड में खेल को बदल सकते हैं. जब वह सेट हो जाते हैं, तो वह अपनी मर्जी से हिट कर सकते हैं. मेरी इच्छा रोहित की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन करने की है. अगर मैं पाकिस्तान के लिए उस तरह का क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी."

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई 

India Predicted XI vs ENG: दूसरे वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में क्या कोई बदलाव संभव? 

* रविचंद्रन अश्विन की चेतावनी, ‘प्लेयर्स को Bazball ब्रांड के क्रिकेट से सावधान रहने की जरुरत' 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए नाबाद 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. रोहित और धवन ने मिलकर 111 रन के टारगेट को हासिल कर भारत को 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई.

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ सालों से नहीं बोला है. उन्होंने 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया है. कमर की चोट की वजह से उन्हें पहले वनडे से दूर रख गया था और अगले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के 1-0 से आगे होने के भारत दूसरे वनडे गुरुवार को लॉर्ड्स मैदान में खेलेगी.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com