आंधी पानी व ओलावृष्टि के बीच बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा हादसा हुआ. ठनका (बिजली) गिरने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिंकी देवी नाम की महिला व उसकी बेटी की मौत हुई, वही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है. तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में मौत के बाद परिवारजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के ठिकहा गांव की है. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पकड़ीदयाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया.
बिहार में पटना समेत कई जगहों पर गुरुवार को तेज गर्जना के साथ बारिश हुई. मौसम के बदलते मिजाज के बीच आज मोतिहारी में दिन के दस बजे अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के बीच प्रकृति ने ओलावृष्टि का जो नजारा पेश किया वो डरानेवाला था.
मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर गांव में भीषण ओलावृष्टि हुई. वही, दूसरी तरफ किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. भारी बारिश और ओलावृष्टि से आलू व सरसों को नुकसान पहुंच रहा है.
वीडियो: आसमानी बिजली का कहर, 60 से अधिक लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं