विज्ञापन

आखिर क्या है ये 'बंदना गर्ल इफेक्ट'? जिसने बिना मेहनत पूरा इंटरनेट हिला दिया? 2 सेकंड की सेल्फी बन गई ट्रेंड

इन दिनों एक सिंपल सा सिर्फ 2 सेकंड का रॉ वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इंटरनेट पर हर कोई 'बंदना गर्ल' ट्रेंड को फॉलो कर रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वायरल होने के लिए अब महंगे कैमरे या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं, बस असलीपन की जरुरत है.

आखिर क्या है ये 'बंदना गर्ल इफेक्ट'? जिसने बिना मेहनत पूरा इंटरनेट हिला दिया? 2 सेकंड की सेल्फी बन गई ट्रेंड
2 सेकंड की सेल्फी ताकत, आखिर 'बंदना गर्ल इफेक्ट' ने कैसे मचाया सोशल मीडिया पर हल्ला

Bandana Girl Kon Hai: कभी-कभी इंटरनेट ऐसा पल पकड़ लेता है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती. ठीक वैसा ही हुआ उस लड़की के साथ, जिसे अब सब 'Bandana Girl' कहने लगे हैं. एक दो सेकंड की सिंपल सी सेल्फी वीडियो और बस. रातोंरात दुनिया उसे ढूंढने लगी. कई लोग चौंके, कई हंसे और बाकी सबने यही सोचा 'यार, आखिर ऐसा क्या था इसमें?'

ये भी पढ़ें:- नमस्ते...7 साल की जापानी बच्ची ने कन्नड़ में बोला कुछ ऐसा..दंग रह गया बेंगलुरु, 20 सेकंड का अब ये वीडियो वायरल

Bandana Girl Effect आखिर है क्या? (Viral Video Trend)

डिजिटल दुनिया का यह नया रुलबुक सेट करने वाला ट्रेंड अचानक 2 नवंबर को उभरा. X पर @w0rdgenerator नाम के एक यूजर ने यह 2-सेकंड क्लिप पोस्ट की और देखते ही देखते इंटरनेट उसका दीवाना हो गया. न कोई फिल्टर, न एडिटिंग, न हाई-एंड कैमरा...बस एक ऑटोरिक्शा में बैठी लड़की की नेचुरल सी झलक.

ये भी पढ़ें:- मौत पर बजते हैं ढोल-नगाड़े,बच्चा पैदा होने पर पसर जाता है सन्नाटा, बहाते हैं आंसू,उल्टी है इस समुदाय की परंपरा

रॉ मोमेंट जो दिल में उतर गया (Bandana Girl Effect)

इस वीडियो में लाइटिंग परफेक्ट नहीं, कैमरा स्टेबल नहीं पर असली बात क्या थी? रियलनेस. सोशल मीडिया पर हम सब 'परफेक्ट लाइफ' देखने-सुनने के आदी हो चुके हैं. ऐसे में एक बिना मेकअप वाला, नॉर्मल सा पल लोगों को अपना लगा. उन्होंने इसमें खुद का एक छोटा सा हिस्सा ढूंढ लिया.

एल्गोरिदम को करारा जवाब (Social Media Mystery)

क्रिएटर्स घंटों शूट करके भी जो न पा सकें, वो इस 2-सेकंड वाली क्लिप ने हासिल कर लिया. यही वजह है कि मार्केटिंग और ट्रेंड एक्सपर्ट्स इसे 'Bandana Girl Effect' कह रहे हैं. एक ऐसा उदाहरण जो बताता है कि एल्गोरिदम हमेशा परफेक्शन को नहीं, बल्कि इमोशन को रिवॉर्ड देता है.

ये भी पढ़ें:- क्या ऐसी होती है दूसरी बीवी की जिंदगी? शेख की रशियन बेगम ने खोला राज, बताया ऐसी है मेरी जिंदगी

इंटरनेट का नया सच (Viral Selfie Video)

'Bandana Girl' ने क्रिएटर्स को एक सिखाया...असली बनो, बनावटी नहीं. लोग चमक-धमक से बोर हो चुके हैं. अब इंटरनेट उस मोड़ पर है, जहां रियल मोमेंट्स ही नई करेंसी हैं.

ये भी पढ़ें:- 30 लाख की सैलरी, 5 मकान, लेकिन बीमार पड़ा तो पत्नी अनाथालय में छोड़ गई..6 ऑपरेशन झेल चुके CA का छलका दर्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com