विज्ञापन

30 लाख की सैलरी, 5 मकान, लेकिन बीमार पड़ा तो पत्नी अनाथालय में छोड़ गई..6 ऑपरेशन झेल चुके CA का छलका दर्द

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बीमार पड़े CA की दर्द भरी कहानी लोगों की आंखों में आंसू ला रही है. कहा- 'CA हूं, पांच कोठियां हैं, तीस लाख रुपये सैलरी थी, बीमार हो गया तो पत्नी झूठ बोलकर अनाथ आश्रम छोड़कर भाग गई. पैसा किसी काम का नहीं है, समाज सेवा ही काम आती है.'

30 लाख की सैलरी, 5 मकान, लेकिन बीमार पड़ा तो पत्नी अनाथालय में छोड़ गई..6 ऑपरेशन झेल चुके CA का छलका दर्द
CA हूं, 5 कोठियां थीं, 30 लाख की सैलरी थी..बीमार पड़ा तो पत्नी अस्पताल के बहाने अनाथ आश्रम में छोड़ गई

CA story viral: कभी सोचा है कि जिंदगी कब, किस मोड़ पर, किसका असली चेहरा दिखा दे...कह नहीं सकते. एक शख्स, जो कभी 30 लाख की सैलरी, 5-5 कोठियों और शानदार लाइफस्टाइल का मालिक था…आज व्हीलचेयर पर बैठकर मुस्कुराते हुए बस इतना कह रहा है कि, 'पैसा कुछ काम नहीं आया सिर्फ इंसान का काम आया.'

ये भी पढ़ें:- क्या एक पेड़ जंगल बन सकता है? कभी देखा है एक पेड़ वाला जंगल? देखें पूरा शहर ढक लेने वाला सबसे बड़ा पेड़

6 ऑपरेशन और जिंदगी की सबसे कड़वी सच्चाई (brain surgery recovery)

बहादुरगढ़ के रहने वाले यह CA एक फुटवियर कंपनी में हाई पोस्ट पर थे. ब्रांड हेमरेज की वजह से हालात अचानक बिगड़े और दिमाग के 6 बड़े ऑपरेशन करने पड़े. एक समय ऐसा भी आया जब वे न बोल पाते थे, न लोगों को पहचान पाते थे. memory loss से लेकर अब तक बहुत कुछ झेल चुके थे. 

ये भी पढ़ें:- मम्मी को लगा मैं मर गया...प्री-बोर्ड के पेपर देकर आया और सो गया, जब जगाने पर भी नहीं उठा तो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @BalkaurDhillon नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'CA हूं, पांच कोठियां हैं, तीस लाख रुपये सैलरी थी, बीमार हो गया तो पत्नी झूठ बोलकर अनाथ आश्रम छोड़कर भाग गई. पैसा किसी काम का नहीं है, समाज सेवा ही काम आती है.' 4 मिनट 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 63 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. 

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

मेदांता ले जा रहे हैं…कहकर पत्नी ने छोड़ दिया अनाथालय में (Indian orphanage story)

शख्स ने बताया कि, 'मेरी पत्नी अस्पताल ले जाने के बहाने मुझे यहां छोड़कर चली गई थी. बोली मेदांता चल रहे हैं और मुझे यहां उतारकर भाग गई.' परिवार के लोग 3–4 बार मिलने आए, लेकिन पत्नी ने साफ कहा, 'मैं अब तुम्हें नहीं संभाल पाउंगी.' दर्द तब और बढ़ गया जब बीमारी की वजह से परिवार दूर हो गया. पत्नी अकेला छोड़ गई...दो बच्चे हैं वो भी दूर हो गए. 

ये भी पढ़ें:- पैदा होते ही इस बच्चे का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज, पहली बार देखकर डॉक्टर भी रह गए थे हक्के बक्के

पैसा बेकार था...इन लोगों ने साथ दिया, संस्था ने बचाई जान (inspirational story)

शख्स ने बताया कि, 'जब आया था तब हालात बहुत खराब थे. बोल नहीं पाता था, कुछ समझ नहीं आता था. लोगों को पहचान नहीं पाता था. फिर इस संस्था के लोगों ने मदद की, मेरा ख्याल रखा, जब खुद मेरा परिवार मुझसे पीछा छुड़ा रहा था. इन लोगों ने मेरा हाथ थामा. आवाज वापस आ गई. मेमोरी भी ठीक है अब. एक हाथ-पैर पैरालाइज है, लेकिन मेंटल हेल्थ बिल्कुल ठीक है. आज व्हीलचेयर पर घूम लेता हूं और सबसे बड़ी बात इंसानियत पर विश्वास होने लगा है.' शख्स ने कहा, 'पैसा नहीं समाजसेवा काम आती है. 3 साल से यहां हूं, बेहद बुरी हालत में था, लेकिन अब ठीक हूं.'

ये भी पढ़ें:- ये तो गजब ही हो गया...बॉडी बनाने के लिए एसिड के इंजेक्शन लगवाता था बंदा, लुटाए 5 करोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com