
साल था 2000... मिलेनियम का पहला साल और भारत के लिए नई सदी का पहला नशा... उस वक्त ज़िंदगी इंस्टा रील्स जैसी फास्ट नहीं थी... सब कुछ धीरे-धीरे होता था, लेकिन मज़ा दोगुना था. शहरों-कस्बों में साइबर कैफे खुल गए थे... और भाईसाब, वहां की लाइनें देखकर लगता था जैसे शादी के लड्डू बंट रहे हों. किसी को ईमेल बनाना है, तो किसी को याहू चैट करना... इंटरनेट स्लो था, लेकिन एक्साइटमेंट सुपरफास्ट...'Connected' का मैसेज आते ही दिल ऐसे धड़कता जैसे आज नेटफ्लिक्स का नया एपिसोड रिलीज हुआ हो. हम बात कर रहे हैं साल 2000 की... वो दौर जो आपको पुरानी यादों के गलियारों में ले जाएगा.
नोकिया की बीप... और वॉकमैन का स्वैग
अब बात करते हैं उस वक्त की सबसे बड़ी शान- नोकिया मोबाइल... हाथ में आते ही पूरा मोहल्ला नोटिस करता था. ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन पर चलता स्नेक गेम... वो एक छोटा-सा मोबाइल, लेकिन खुशी इतनी मुट्ठी में समेटना मुश्किल था. और हां, अगर आप 20वीं सदी के बंदे हैं तो वॉकमैन की मस्ती तो आपको जरूर याद होगी. कानों में कैसेट वाला हेडफोन, बैटरी की टेंशन और गानों की दुनिया... लकी अली का ओ सनम और सोनू निगम की दीवाना सुनते हुए सड़कों पर निकलना... मतलब, स्वैग ओवरलोडेड!.
देखें Video:
सिनेमा हॉल में ऋतिक... टीवी पर सचिन
साल 2000 का सिनेमा भी किसी तूफान से कम नहीं था. ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' किसी धमाका से कम नहीं थी. उसे वक्त लड़कियां तो लड़कियां लड़कों का भी पहला क्रश ऋतिक रोशन बन गए थे. और उधर क्रिकेट में दादा यानी सौरव गांगुली कप्तान बनकर नए तेवर दिखा रहे थे... युवराज सिंह पहली बार मैदान में आते ही चौकों-छक्कों की बारिश कर देते थे.लेकिन जब टीवी पर सचिन तेंदुलकर बैटिंग करने आते... तो पूरा देश अपना काम छोड़कर टीवी से चिपक जाता... सचिन खेलते थे तो लगता था जैसे पूरा इंडिया खेल रहा हो.
राजनीति की गूंज... और देश की उम्मीदें
देश की राजनीति में उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे... उनके भाषणों की गूंज लोगों के दिलों में आत्मविश्वास भर देती थी. और तभी अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भारत दौरा हुआ जिसे देखकर हर भारतीय को लगा- 'अब दुनिया भी हमें सीरियसली लेने लगी है'.
वो मासूम दिन... जो अब बस यादों में हैं
तो दोस्तों... साल 2000 सिर्फ एक कैलेंडर का पन्ना पलटना नहीं था... ये वो दौर था जब साइबर कैफे की बीप, नोकिया की ट्यून, वॉकमैन का म्यूजिक, सिनेमाघरों की भीड़ और क्रिकेट के मैदान का चीयर, सब मिलकर हमारी जवानी की किताब का सबसे सुनहरा चैप्टर लिख रहे थे. आज भले ही हमारी जेब में 5G है और लाइफ इंस्टा रील्स जितनी फास्ट... लेकिन सच बोलो- क्या वो दिन याद नहीं आते? जब छोटी-छोटी चीज़ें हमें इतना बड़ा मज़ा दे जाती थीं...
यह भी पढ़ें: पूड़ी की जगह पिज्जा... नन्ही बच्ची ने Cute अंदाज़ में बताया कैसा होना चाहिए कन्या भोज, 2 करोड़ लोगों ने देखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं