विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

शादी में चीनी कलाकारों की अनोखी आतिशबाजी, Video देख शॉक्ड हुए लोग, बोले- दूल्हा-दुल्हन कब निकलेंगे?

इंस्टा रील्स पर दुनिया ने अपने मनोरंजन का पिटारा खोलकर रख दिया है. लोगों के जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें भी अब चौथे पर्दे (सोशल मीडिया) पर देखने को मिल रही है.

शादी में चीनी कलाकारों की अनोखी आतिशबाजी, Video देख शॉक्ड हुए लोग, बोले- दूल्हा-दुल्हन कब निकलेंगे?
नहीं देखी होगी ऐसी आतिशबाजी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

लोगों के मनोरंजन के लिए अब कई तरीके इजाद हो चुके हैं. पहले लोग फिल्म और सर्कस देखकर अपना मनोरंजन करते थे. वहीं, जब से सोशल मीडिया आया है, लोगों के मनोरंजन का दायरा बढ़ चुका है. अब लोग ना सिर्फ अपने देश बल्कि दूसरे देशों में हो रहे मनोरंजन का भी लुत्फ उठा रहे हैं. दरअसल, इंस्टा रील्स पर दुनिया ने अपने मनोरंजन का पिटारा खोलकर रख दिया है. लोगों के जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें भी अब चौथे पर्दे (सोशल मीडिया) पर देखने को मिल रही है. इस कड़ी में आंखों को चौंका देने वाले चीन से मनोरंजन का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कोई भी हैरत में पड़ सकता है. इस वीडियो में कुछ चीनी कलाकार जनता की भीड़ के बीच जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं.

चीनी कलाकारों की शानदार आतिशबाजी (Spectacular fireworks display by Chinese artists)

चीन से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे चीनी कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं. चीन के लोगों की यह अनोखी आतिशबाजी और कलाकारी किसी करिश्मे से कम नहीं लग रही है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि भीड़ के बीच कैसे ये चीनी कलाकार आतिशबाजी का अपना अनोखा टैलेंट दिखा रहे हैं. लोग अपने कैमरे में यह नजारा कैद कर रहे हैं. यह वीडियो भारत में भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है, 'मुझे लगा कि इसके अंदर से दुल्हन निकलेगी, तो मैंने इसे आखिरी तक बड़े गौर से देखा'. वैसे एक नजर में देखने पर इस वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे दूल्हा और दुल्हन की एंट्री होगी. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

देखें Video:
 

कलाकारी देख लोग हुए शॉक्ड  (Fireworks Display in China)
इस वीडियो में चीनी कलाकारों का यह टैलेंट देख लोग शॉक्ड हो गए और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पर यूजर ने लिखा है, 'यह तो बहुत शानदार कलाकारी है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मुझे भी यही लगा था दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का प्रोग्राम है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'चीनी लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है'. चौथा यूजर लिखता है, 'अब यह कलाकारी भारत में भी आ जाएगी'. वहीं, कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो यह सोच रहे थे कि इस वीडियो में वेडिंग कपल देखने को मिलेगा. 

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com