विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

नीदरलैंड में अनूठा तोहफा पाकर गदगद हुए पीएम नरेंद्र मोदी, मार्क रूट ने लगाए ठहाके

डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने पीएम नरेंद्र मोदी को साइकिल भेंट की

नीदरलैंड में अनूठा तोहफा पाकर गदगद हुए पीएम नरेंद्र मोदी,  मार्क रूट ने लगाए ठहाके
नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने साइकिल भेंट की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस पर सवार होकर मुस्कराने लगे.
हेग: पीएम नरेंद्र मोदी को नीदरलैंड की यात्रा के दौरान अनूठा तोहफा मिला. यह उपहार पाकर मोदी गदगद हो गए.  नरेंद्र मोदी को नीदरलैंड के उनके समकक्ष मार्क रूट ने द्विपक्षीय मुलाकात के बाद साइकिल भेंट की.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर डच पीएम से मिली सौगात की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी साइकिल पर बैठे हैं और मुस्करा रहे हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री रूट का साइकिल के लिए धन्यवाद.''  तस्वीर में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री मार्क रूट उनके बगल में खड़े हैं. वे ठहाका लगा रहे हैं.
 
modi mark rutte cycle

गौरतलब है कि नीदरलैंड में साइकिल लोगों के जीवन का हिस्सा है. डेढ़ करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस देश में 1.8 करोड़ साइकिलें हैं. जिस देश में आवागमन का यह जरिया इतना महत्वपूर्ण है वहां उपहार में मिली साइकिल पीएम मोदी के लिए खास ही है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: