India | Written by: अंजलि कर्मकार |रविवार दिसम्बर 3, 2023 08:11 PM IST एक दिलचस्प तथ्य ये है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जब भी महिलाओं ने बंपर वोटिंग की है, तब-तब सरकार बदली है. 2003, 2013 और 2018 में महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था. इसी कारण नतीजे भी चौंकाने वाले रहे थे. अब 2023 में भी बीजेपी की जीत में महिला वोटर्स की भूमिका अहम मानी जा रही है.