Farmer Grows 1158 Kilogram Pumpkin: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर शायद आपको पहली नजर में अपनी ही आंखों पर यकीन ना हो. अक्सर कई बार प्रकृति की बनाई हुई चीजों के रंग और आकार में हुए परिवर्तन को देख हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जो इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में एक 1158 किलोग्राम के कद्दू ने लोगों को हैरत में डाल दिया है, जिसे देखकर कुछ सेकंड के लिए आप भी अपनी नजरें इस पर से हटा नहीं पाएंगे.
अक्सर आपने देखा या सुना होगा कि, कोई सब्जी या फल अपने सामान्य आकार से थोड़ा ज्यादा उग गई है. कई बार तो ये प्राकृतिक तौर पर इतने बड़े आकर में उग आते हैं कि, रिकॉर्ड बन जाते हैं. हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब यहां एक किसान ने 1158 किलोग्राम का एक ही कद्दू उगा दिया. वहीं इस कद्दू को प्रदर्शनी में भी रखा गया. दरअसल, बीते 2 अक्टूबर को स्कॉट एंड्रस नाम के एक किसान ने न्यूयॉर्क में आयोजित 'द ग्रेट कद्दू फार्म' में वार्षिक विश्व कद्दू वजन प्रतियोगिता में जीत ली. इस कद्दू का वजन 2554 पाउंड यानि करीब 1158 किलोग्राम बताया जा रहा है. इसके लिए किसान को एक प्रमाण पत्र और 5500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई.
यहां देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि, किसान ने पूरे उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़ा कद्दू उगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, किसान ने बताया कि उसने किस तरह कद्दू की देखभाल की. किसान लताओं और अन्य फालतू चीजों को लगातार काटता रहता था. इसके साथ ही इसे सर्वोत्तम उर्वरक देता रहा. बताया जा रहा है कि स्कॉट एंड्रस अब तक का सबसे भारी वजन के कद्दू के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे, जिसे एक इटली किसान ने 2,702-पाउंड (1225 किलोग्राम) कद्दू के साथ बनाया था.
* ""जापान पर भी चला Katrina Kaif का 'जादू'! 'काला चश्मा' पर लड़कियों ने ऐसे लहराई कमर देखते रह गए लोग
* 'स्कॉटलैंड और भारत के इस म्यूजिक मैशअप पर विदेशी दूल्हे संग देसी दुल्हन ने मारी एंट्री, देखते रह गए घराती-बाराती
* "न्यूयॉर्क में नियॉन जंपसूट पहनी महिलाओं के गुट का आतंक, मेट्रो में यात्रियों से मारपीट कर लूटा
देखें वीडियो- ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं