
जब लोग डॉक्टरों को कार खरीदते हुए देखते हैं, तो अक्सर उनके दिमाग में एक सेडान या आरामदायक एसयूवी जैसी गाड़ी की छवि ही सामने आती है. क्योंकि लोगों को लगता है डॉक्टर्स अपनी लाइफ में बहुत सिंपल होते हैं, तो गाड़ी को लेकर भी उनकी पसंद भी कुछ ऐसी ही होगी. लेकिन, एक नेत्र सर्जन ने लोगों की इस सोच को बदल दिया है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहिल चौधरी ने खुद को 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका तोहफे में दी है. इस कदम ने सभी का ध्यान खींचा है, क्योंकि वह अपनी नीली सर्जिकल जैकेट (Surgical Scrubs) पहने हुए ही इस सुपरकार की डिलीवरी लेने पहुंच गए.
हार्वर्ड में हुआ भोपाल की छात्रा का एडमिशन, फैमिली का रिएक्शन हुआ वायरल, Video देख सब रो पड़े
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, डॉ. चौधरी ने इस खास पल को कैद किया. क्लिप की शुरुआत में डॉक्टर अपनी नई लेम्बोर्गिनी के पास खड़े दिखाई देते हैं, जो एक बड़े लाल धनुष से सजे चिकने काले कवर के नीचे छिपी हुई है. अपने ऑपरेटिंग रूम के कपड़े बदले बिना, वह उन्हीं कपड़ों में कवर हटाकर चटक हरे रंग की हुराकैन टेक्निका (Lamborghini Huracan Tecnica) को सामने लाते हैं.
मोर के पीछे चुपचाप टहल रहा था बाघ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखा दुर्लभ नज़ारा, वायरल हो रहा Video
इस पल की खूबसूरती को और बढ़ाते हुए, डीलरशिप उन्हें कार का एक स्केल मॉडल देती है जो उनकी बिल्कुल नई सुपरकार के स्पेसिफिकेशन से बिल्कुल मेल खाता है. वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इस पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. दर्शकों को डॉक्टर का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
देखें Video:
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट में लिखा, "यह तो अगले स्तर की प्रेरणा है—सीधे ओटी से शोरूम तक." दूसरे ने कमेंट किया, "हरा रंग अद्भुत लग रहा है. दिन में सर्जन, रात में सुपरकार लवर." तीसरे ने कहा, "जब स्क्रब इतना प्रभावशाली लग रहा है तो सूट की क्या ज़रूरत है?"
कई यूज़र्स ने इस गाड़ी को लेने के पीछे की कड़ी मेहनत की तारीफ़ की, जिनमें से एक ने लिखा, "सालों की लगन और कुशलता ऐसी ही दिखती है." एक ने मज़ाक में कहा, "कल्पना कीजिए कि आपका नेत्र सर्जन इसमें दिखाई दे रहा है—तुरंत आत्मविश्वास लौट आता है." कुछ लोगों ने मज़ाकिया अंदाज़ में कार के रंग के संयोग के बारे में भी अनुमान लगाया, एक कमेंट में लिखा था, "क्या आपने आंखों के लिए हरा रंग चुना?" जबकि एक फैन ने बस इतना लिखा, "सपने को जी रहे हैं."
ये भी पढ़ें: जब वी मेट... की 'गीत' बनकर बच्ची ने किया ऐसा जादुई डांस, यूजर्स बोले- छोटी करीना ने दिल खुश कर दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं