एक ऐसा एयरपोर्ट जिसके चारों ओर जहरीला पानी फैला हुआ है. इस पानी में इतना जहर है कि इसके आस-पास ज्यादा समय तक रहने वाले लोगों को कैंसर होने का खतरा हो सकता है. जी हां, एक सीक्रेट लैब में इस पानी की जांच की गई और पाया कि इसमें बहुत अधिक मात्रा में खतरनाक केमिकल मौजूद है.
बता दें, ये मामला सिडनी एयरपोर्ट (Sydney Airport) का है. यहां एयरपोर्ट के आस-पास मौजूद पानी में दो तरह के जहरीले केमिकल्स पाए गए. लेकिन सालों से ये बात वहां के लोगों और पैसेंजर्स से छिपाई गई.
जाह्नवी कपूर ने स्मृति ईरानी को कहा आंटी... मिला ऐसा जवाब
डेली मेल ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा कि इस पानी में मौजूद केमिकल्स वातावरण में घुलते नहीं है और ये 1970 से पानी को प्रदूषित कर रहाे हैं. रिपोर्ट में पाया गया कि एयरपोर्ट से पहले इस जगह पर फायर ट्रेनिंग ग्राउंड था, जिसे बाद में स्थानीय लोग इस जगह को पार्क की तरह इस्तेमाल करने लगे.
इस खतरनाक केमिकल के खिलाफ कैंपेन कर रहे सदस्यों में से एक लिंडसे क्लाउट का कहना है कि इस बैन केमिकल से लोग बीमार हुए. खासकर वो, जो लंबे समय तक इस केमिकल के संपर्क में रहे. इसके साथ ही उनमें से कई लोगों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी देखी गई.
वहीं, डेली मेल ने एनएसडब्लू हेल्थ के जरिए बताया कि इस केमिकल से कैंसर होता है, ऐसा कहीं भी नही पाया गया. वहीं, कई स्टडीज़ बताती हैं कि इससे जानवरों में कैंसर पाया गया है.
Sydney Airport is revealed to be sitting above a pool of poisonous water https://t.co/QMWsIBkhuW pic.twitter.com/m7FNyxEmYL
— Find Friends (@findfriendsuk) December 24, 2018
VIDEO: कैसे टला विमान हादसा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं