पुलिस का कहना है पहली नज़र में यह लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड का मामला लगता है. पुलिस के आला अफसरान मौके पर पहुंच के जांच पड़ताल कर रहे हैं. बता दें कि शव कार के अंदर मिली हैं.
दिल्ली में मामूली सी बात पर बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है. घटना दक्षिली दिल्ली के जोनापुर इलाके की है. जहां रविवार को एक मामूली से झगड़े के कारण एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के बयान के मुताबिक 11 अप्रैल को फतेहपुर बेरी थाने में सूचना मिली कि जोनापुर में एक शख्स पर चाकू से हमला हुआ है.
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में सिविल डिफेंसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक को रोकने का इशारा करना जानलेवा साबित हुआ. चालक ने पीडि़त पर ट्रक चढ़ा दिया. घटना के दौरान सिविल डिफेंसकर्मी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और चालक उसे करीब पंद्रह सौ मीटर तक घसीटता ले गया. घटना के बाद पीसीआर वैन ने ट्रक का पीछा किया और ढिचाऊं गांव के पास चालक को दबोच लिया.
आरोपी सुमित ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता था, जिसमें काफी घाटा हुआ था. उस पर देनदारी बढ़ गई थी. इसलिए उसने अपहरण की साजिश रची. लॉकडाउन की वजह से संदीप की नौकरी भी चली गई थी.
मुंबई में संदिग्ध कार मामले में NIA ने दूसरी गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के API रियाज़ काजी (Riyaz Qazi) को गिरफ्तार किया. रियाज़ काजी सचिन वझे (Sachin Vaze) की टीम का सदस्य था. उस पर सबूत मिटाने का आरोप है. एनआईए ने रियाज़ काजी को रात में 12:30 बजे गिरफ्तार किया. NIA ने कोर्ट में बताया कि काजी मामले में साजिशकर्ता का सहयोगी है. अदालत ने रियाज काजी को 16 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेज दिया है. आठ मार्च को केस NIA के पास जाने के बाद सचिन वझे और रियाज काजी ने बाकी सबूत मिटाना शुरू कर दिया था. रियाज काजी को इस बात की जानकारी थी कि सचिन वझे ने कार खड़ी की थी.
"आपकी तस्वीरें नासा के सेटेलाइट कैमरे में कैद हो गईं हैं, हमें वह सब पता है जो आपने किया है." दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हत्या (Murder) के दो संदिग्धों से इतना बोला तो उन्हें लगा कि पुलिस सही बोल रही है और उन्हें पूरा सच पता चल गया है. इसके बाद दोनों संदिग्धों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या का पूरा सच बता दिया. बाहरी दिल्ली के डीसीपी परमिंदर सिंह के मुताबिक 5 अप्रैल को मंगोलपुरी इलाके में सूचना मिली थी कि वहां पार्क में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि पार्क में पड़ा शख्स लहूलुहान है और उसके चेहरे पर चोट के कई निशान हैं. लेकिन पुलिस को हत्या के इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं मिला.
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में अवैध तरीके से कसीनों का कारोबार चल रहा था, जिसमें रोजाना लाखों की गैम्बलिंग हो रही थी. मुखबिरों की सूचना पर साउथ दिल्ली पुलिस ने रेड कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ 1 लाख 74 हजार कैश और 8 लाख के प्लास्टिक कॉइन्स बरामद किए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में उपचार के लिए जिला कारागार से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स अस्पताल) में भर्ती कराए गए एक कैदी के वहां से फरार हो जाने को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने नौवीं कक्षा की छात्रा को घर में घुसकर उठाने की धमकी देने वाले आरोपी राजन गुप्ता को मार्च माह में गिरफ्तार किया था.
आरोपी सात माह पहले यहां के समीप कोलवाले में एक जेल से दूसरी बार फरार हो गया था. एक अधिकारी ने बताया कि रामचंद्रन येलेप्पा को शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में गिरफ्तार किया गया. वह पिछले सात महीने से फरार था और पुलिस उसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में खोज रही थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ गए सब इंस्पेक्टर और पुलिस दल भाग खड़ा हुआ. उंसके बाद अश्विनी कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने अपराधी जाकिर को भी छुड़ा लिया है.
छानबीन से पता चला कि दोनों युवकों को कई गोलियां मारी गई है. मौके से पुलिस को करीब आधा दर्जन खोखे पड़े मिले. पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिवार वालों को देकर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि दोनों भाई पंप पर सीएनजी भरवाने आए थे. जहां कार सवार युवकों से सीएनजी भरवाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. भाइयों ने एक युवक को पीट दिया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहे के समीप बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की मामूली विवाद के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद मिश्रा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहा निवासी 18 वर्षीय जब्बार बीते दिनों मुरैना गया था. वह तंदूर पर बतौर कारीगर काम करता था.
पुलिस ने वकील की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद 8 अप्रैल को पुलिस को पता चला कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास कुछ लोग बंदर लेकर घूम रहे हैं.
पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता और दो भाइयों समेत चार लोगों को हथौड़े से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार, घटना भिनाय कस्बे की है जहां, आरोपी अमरचंद जांगिड़ ने बृहस्पतिवार तड़के अपनी मां कमला देवी (60) और छोटे भाई शिवराज (22) पर हथौड़े से उस समय प्रहार किया, जब वे सो रहे थे.
एसपी ने इस वारदात का कारण एक तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद बताया था. जबकि मीडिया के एक वर्ग में इसे सामूहिक हत्या की संज्ञा देते हुए दो प्रमुख जातियों (ब्राह्मणों और राजपूतों) के बीच क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर संघर्ष बताया गया.
पुलिस के मुताबिक, लूट की घटना उस समय घटी जब बीती रात दिल्ली से हमीरपुर के लिए रवाना हुई निजी बस करीब एक बजे नोएडा क्षेत्र से आगे मथुरा जिले की सुरीर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. कोलार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल ने रविवार को बताया कि शिवपुरी निवासी अर्जुन वाल्मीकि कोलार दामाखेड़ा इलाके स्थित अपने चाचा के घर में शुक्रवार को अचेत हालत में मिला था. बालक के गले में दो सॉफ्ट टॉय की पूंछे कसकर लिपटी हुई थी. उन्होंने बताया कि बालक को तुरंत सरकारी जेपी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संभवत: खेलते समय हादसे के तौर पर गला घुटने से उसकी मौत हुई होगी लेकिन बालक की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा.
Delhi Police का कहना है कि खट्टर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में करता है. उसे फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को खट्टर के बारे में सूचना उसके इंटरनेट की गतिविधियों से प्राप्त हुआ.