मुझे पता नहीं था कि संक्रमण मेरे भीतर भी लुका-छिपी का खेल रच रहा है. RT-PCR में निगेटिव आया. सीटी में कुछ नहीं निकला. कई प्रकार के ख़ून जांच से भी कुछ नहीं निकला लेकिन मेरे डॉक्टर निश्चित थे कि मुझे कोविड है. कल रात सुगंध की क्षमता चली गई है. मैं अभी ठीक हूं.