विज्ञापन

पाकिस्‍तान का पहला डेटिंग रियलिटी शो, टीजर आते ही मुल्‍क में मचा बवाल, जानें ऐसा क्‍या है इसमें

शो का फॉर्मेट तुर्की के फॉर्मेट अस्‍क अदस पर आधारित है. इसे देखकर एकदम लगता है कि आप ब्रिटिश रियल्‍टी शो 'लव आइलैंड' की पाकिस्‍तानी फ्रैंचाइजी का दीदार कर रहे हैं.

पाकिस्‍तान का पहला डेटिंग रियलिटी शो, टीजर आते ही मुल्‍क में मचा बवाल, जानें ऐसा क्‍या है इसमें
  • पाकिस्तान में ब्रिटिश शो लव आइलैंड के समान एक रियलिटी डेटिंग शो लाजवाल इश्क़ लॉन्च हुआ है.
  • शो तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शूट किया गया और पाकिस्तानी अभिनेत्री आएशा उमर द्वारा होस्ट किया जा रहा है.
  • पाकिस्तानी रेगुलेटर के पास स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण न होने के कारण एक्‍शन लेने की क्षमता नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान में डेटिंग रियल्‍टी शो! जितना आपको सुनकर हैरानी हो रही है, उतनी ही हैरानी यहां के लोगों को हुई है और अब यहां पर इस शो ने बवाल खड़ा कर दिया है. डेटिंग शो 'लव आइलैंड' की तर्ज पर पाकिस्‍तान में भी एक रियल्‍टी डेटिंग शो लॉन्‍च हुआ है और इसके बाद से ही पाकिस्‍तानी जनता गुस्‍से में है. मुस्लिम आबादी वाले इस देश में यह गुस्‍सा तब है जब अभी तक शो का कोई भी एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ है. यह सीरीज अभी तक सिर्फ यू-ट्यूब पर ही एक्‍सेस की जा सकती है. 

'हम एक्‍शन नहीं ले सकते'

पाकिस्‍तान के ब्रॉडकास्टिंग रेगुलेटर ने शनिवार को कहा कि वह इस स्थिति में नहीं है कि सार्वजनिक शिकायतों पर कोई एक्‍शन ले सके. रेगुलेटर की मानें तो क्‍योंकि उसके पास स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर कोई अथॉरिटी नहीं है और ऐसे में वह कोई भी एक्‍शन नहीं ले सकता है. पाकिस्‍तानी रियल्‍टी शो का नाम है लाजवाल इश्‍क या इर्टनल लव, ने देश में हंगामा खड़ा कर दिया है. इस शो को पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस आएशा उमर होस्‍ट कर रही हैं और इसकी शूटिंग तुर्की की राजधानी इस्‍तानबुल में हुई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फॉर्मेट तुर्की का, नकल ब्रिटिश शो की 

शो का फॉर्मेट तुर्की के फॉर्मेट अस्‍क अदस पर आधारित है. इसे देखकर एकदम लगता है कि आप ब्रिटिश रियल्‍टी शो 'लव आइलैंड' की पाकिस्‍तानी फ्रैंचाइजी का दीदार कर रहे हैं. इस शो में चार पाकिस्‍तानी लड़के और लड़कियां एक लग्‍जरी विला में रहते हैं और यहां पर उनकी हर बातचीत को फिल्‍माया जाता है. पाकिस्‍तान में एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल संबंधों को गैर-कानूनी दर्जा दिया गया है और इसे हुदूद ऑर्डिनेंस के तहत अपराध घोषित किया गया है. देश में डेटिंग को लेकर भी काफी हाय-तौबा की स्थिति रहती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस्‍लाममिक संस्‍कृति हो रही खराब 

पिछले ही हफ्ते आएशा ने इसका एक टीजर शेयर किया है. इसमें नजर आ रहा है कि उमर ने विला में कन्‍टेस्‍टेंट्स का स्‍वागत किया है. टीजर में कपल्‍स को 'आई लव यू' कहते हुए भी सुना जा सकता है.  जैसे ही प्रोमो आया, इसकी आलोचना शुरू हो गई. पाकिस्‍तान में आलोचक इसे 'गैर-इस्‍लामी' करार दे रहे हैं. आलोचकों की मानें तो पश्चिमी संस्‍कृति की नकल करके देश की इस्‍लामिक संस्‍कृति को बर्बाद किया जा रहा है. कंटेस्‍टेंट्स को इसमें वेस्‍टर्न आउटफिट्स में देखा जा सकता है और इस बात को लेकर भी देश में काफी बवाल हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com