विज्ञापन
22 days ago

Imran Khans latest News: इमरान खान कहां हैं? इमरान खान कैसे हैं? इमरान खान के परिजनों को उनसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा? कहीं इमरान खान के साथ कोई अनहोनी तो नहीं की गई?.... ये ऐसे कुछ सवाल हैं जिन्होंने पाकिस्तान की सियासत को सरगर्म कर दिया है. पाकिस्तान में यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जेल में मौत हो गई है. अब आलम यह है कि इमरान खान और उनकी पार्टी PTI के समर्थक जेल के बाहर डेरा डालने लगे हैं. इमरान खान की तीन बहनों ने भी दावा किया है कि जेल में बंद भाई से मुलाकात की मांग करने पर पुलिस ने उन पर क्रूरता से हमला किया है. PTI ने इमरान की हेल्थ को लेकर हालिया अफवाहों पर शाहबाज सरकार से जवाब मांगा है. PTI ने अधिकारियों से तुरंत पूर्व पीएम और उनके परिवार के सदस्यों के बीच मुलाकात कराने की मांग की है.

इमरान खान अगस्त 2023 से ही जेल में हैं. अप्रैल 2022 में उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान की सत्ता की कुर्सी से हटा दिया गया था. इमरान के समर्थक इस तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान की सेना का हाथ बताते हैं. जेल में बंद होने के बाद से इमरान खान भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक कई मामलों का सामना कर रहे हैं.

हम आपको इस लाइव ब्लॉग में इमरान खान से जुड़ी हर खबर के अपडेट्स बताएंगे.

इमरान खान को लेकर पाक संसद में हंगामा

इमरान खान का मामला गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में जमकर गूंजा.पाक नेशनल असेंबली में PTI सांसद फैजल जावेद ने कहा कि इमरान को एकांत कारावास में क्यों रखा गया है. इमरान को अगले 24 घंटों में उनके परिवार से मिलने दिया जाए.

इमरान की पार्टी PTI नहीं मान रही सरकारी दावे

पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर शहबाज सरकार और अडियाला जेल के अधिकारियों के दावे इमरान का परिवार और उनकी पार्टी PTI मानने को तैयार नहीं है.

इमरान की नजरबंदी संयुक्त राष्ट्र के मानकों का खुला उल्लंघन-समर्थक

इमरान खान के समर्थकों ने उन तक तुरंत पहुंचने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इमरान जेल में बिल्कुल अकेले हैं. वह न सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों बल्कि बहनों, निजी डॉक्टरों, पार्टी के लोगों और यहां तक कि अपने वकीलों से भी नहीं मिल पा रहे हैं. उनको बच्चों से भी फ़ोन पर बात नहीं करने दी जा रही है. बुशरा बीबी को नियमित पारिवारिक मुलाक़ातों से भी दूर रखा गया है. यह जानबूझकर की गई नज़रबंदी है यह बुनियादी मानवाधिकारों, पाकिस्तान के संविधान और संयुक्त राष्ट्र के मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है.

इमरान खान पर लगाई जा रहीं अटकलें निराधार-अदियाला जेल

सोशल मीडिया पर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच अदियाला जेल के अधिकारियों ने कहा कि इमरान खान की हालत स्थिर है. उनको नियमित चिकित्सा देखभाल मिलती रहेगी. जो भी अटकलें लगई जा रही हैं वे निराधार हैं.

जिस जेल में बंद हैं इमरान, उसका इतिहास 142 साल पुराना

पाकिस्तान की कुख्यात अदियाला जेल फिर से चर्चा में है. इसी जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर इन दिनों तरह-तरह की अटकलें गर्म हैं. ये जेल महज एक कैदखाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान के इतिहास का एक अहम पन्ना रही है. यह जेल तमाम खूंखार अपराधियों, दहशतगर्दों, आतंकियों के अलावा कई बड़े नेताओं का ठिकाना रही है. 

इमरान खान को रिहा करो, ये कोई क्रिकेट नहीं-समर्थक

इमरान खान के एक पुराने दोस्त ने पाकिस्तान के अधिकारियों को उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि ये कई क्रिकेट नहीं है. पाकिस्तान की मनमानी हिरासत उनके लोकतंत्र और क़ानून व्यवस्था पर धब्बा लगा रही है.  

इमरान खान कहां हैं? एक्स यूजर ने पूछा सवाल

इमरान खान को लेकर एक्स पर पोस्ट में पूछा गया कि वह कहां हैं. ऐसी खबरें और अफ़वाहें उड़ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना ने जेल में इमरान खान की हत्या कर दी है. कहा ये भी जा रहा है कि इमरान खान के परिवार ने कहा है कि उन्हें करीब एक महीने से उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.

इस्लामाबाद HC के बाहर हर मंगलवार करेंगे विरोध-प्रदर्शन-CM सोहेल

 रावलपिंडी की अदियाला जेल में इमरान खान से न मिलने दिए जाने पर खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी ने कहा इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ मामलों में हो रही देरी के विरोध में हर मंगलवार को वे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

इमरान खान को लेकर चिंता में समर्थक

पूर्व पाक पीएम इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर तहत-तहर की खबरें सर्कुलेट हो रही हैं, इससे इमरान खान के समर्थन बहुत ही दुखी और सदमे में हैं. वो बुरी तरह से रो रहे हैं और पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ से अपील कर रहे हैं कि इमरान की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाए.

इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है- CM सोहेल अफरीदी

खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी ने कहा कि हमें इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है. सीएम सोहेल अफरीदी ने रावलपिंडी में उस जेल के बाहर धरना भी दिया, जहां इमरान खान को रखा गया है.

इमरान खान के साथ साजिश हो रही है, बहन अलीमा खान बोली

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की बहन अलीमा खान ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि इमरान खान के साथ पाकिस्तान में साजिश हो रही है. उन्होंने बताया कि इमरान खान ढाई साल से जेल में हैं. रावलपिंडी की जेल में है. लेकिन हमे उनसे हफ्ते में एक बार मिलने की इजाजत है. लेकिन ये हमें मुलाकात करने ही नहीं दे रहे हैं. ये लोग हमें छह-सात महीने से उनसे मिलने काफी दिक्कत कर रहे हैं. बीते सात महीने से मंगलवार को मिलने का दिन है लेकिन हमे उस दिन भी तंग किया जा रहा है. हमने पिछली दफा अगस्त-सितबंर में मिले थे. हम कोर्ट में भी इमरान खान से मिलते थे. पहले वो हमें अपना पैगाम भी देते थे. अभी बीते छह से सात हफ्ते से उनसे हमारी कोई मुलाकात नहीं हुई है.

Imran Khan Live Updates: पाकिस्तान इमरान की स्थिति के संबंध में किसी भी अनिश्चितता को बर्दाश्त नहीं करेगा- PTI

इमरान खान की पार्टी PTI ने शहबाज सरकार से साफ लहजे में कह दिया है कि “देश अपने नेता (इमरान) की स्थिति के संबंध में किसी भी अनिश्चितता को बर्दाश्त नहीं करेगा.” पार्टी ने कहा, ''इमरान की सुरक्षा, मानवाधिकार और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है.'' PTI ने इन अफवाहों का मुकाबला करने और सच्चाई को सामने लाने के लिए हर कानूनी और राजनीतिक कदम उठाने की भी कसम खाई है. इस बीच, PTI नेता मेहर बानो कुरेशी, जो पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी की बेटी भी हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इमरान के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें चिंताजनक हैं.

Imran Khan Live Updates: PTI ने मांगा इमरान खान का हेल्थ अपडेट

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पूर्व पीएम के हेल्थ को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. पार्टी ने इमरान की हेल्थ को लेकर हालिया अफवाहों पर शाहबाज सरकार से जवाब मांगा है. पीटीआई ने अधिकारियों से तुरंत पूर्व पीएम और उनके परिवार के सदस्यों के बीच मुलाकात कराने की मांग की है. गौरतलब है कि इमरान की बहनों ने कहा था कि उन्हें इमरान से पिछले कई हफ्तों से मिलने नहीं दिया गया है. उन्होंने इमरान खान कहां है, इसपर सरकार से जवाब मांगा था. कई सोशल मीडिया पोस्ट में भी इमरान की हेल्थ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Imran Khan Live Updates: 'क्रूर' पुलिस हमले की जांच हो : इमरान खान की बहन

इमरान खान की तीन बहनों ने अदियाला जेल के बाहर उन पर और खान के समर्थकों पर पिछले सप्ताह हुए ‘बर्बर’ पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. जेल में बंद इमरान खान की बहनों - नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उजमा खान को अपने भाई से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी थी. उसके बाद खान की बहनों ने PTI के अन्य सदस्यों के साथ अदियाला जेल के बाहर डेरा डाल दिया था.

वे एक महीने से जेल के बाहर बैठे थे. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा. पार्टी ने सवाल किया कि क्या इमरान खान से मुलाकात की मांग करना कार्यकर्ताओं का अपराध था. पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर को लिखे पत्र में खान की बहनों ने कहा कि हिंसा क्रूर और सुनियोजित थी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा बिना उकसावे के की गई.

Imran Khan Live Updates: इमरान खान को 5 स्टार होटल से अच्छा खाना मिल रहा है- पाक रक्षा मंत्री

जीयो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इमरान खान को जेल में 5 स्टार होटल की तुलना में ज्यादा आराम मिल रहा है. उन्होंने टिप्पणी की, "उनके लिए आने वाले भोजन का मेनू देख लीजिए - ऐसा 5 स्टार होटल में भी उपलब्ध नहीं है." आसिफ ने दावा किया कि इमरान खान के पास टेलीविजन है, वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं. "उसके लिए एक्सरसाइज की मशीनें भी हैं." ख्वाजा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, "हम ठंडे फर्श पर सोते थे, जेल का खाना खाते थे और जनवरी में हमारे पास केवल दो कंबल थे, गर्म पानी नहीं था."

Imran Khan Live Updates: PTI के सांसद और विधायक हर मंगलवार हाई कोर्ट और अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन करेंगे

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मोहम्मद सोहेल अफरीदी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं और सीनेट के उसके सदस्य जेल में बंद इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ मामलों की सुनवाई में देरी के लिए हर मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा, "दोपहर 1 बजे तक इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बाद, विधायक इमरान की बहनों के साथ अदियाला जेल [रावलपिंडी में] पर मार्च करेंगे और जेल के बाहर बैठेंगे."

Imran Khans latest News: इमरान खान अभी भी अदियाला जेल में हैं, स्वस्थ्य हैं - जेल अधिकारी

रावलपिंडी के अदियाला जेल प्रशासन ने बुधवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान को जेल से बाहर ले जाया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जेल के अंदर ही रहेंगे और अच्छे स्वास्थ्य में हैं. रावलपिंडी जेल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "अदियाला जेल से उनको ट्रांसफर किए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है... वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पूरी चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com