पाकिस्तान में ब्रिटिश शो लव आइलैंड के समान एक रियलिटी डेटिंग शो लाजवाल इश्क़ लॉन्च हुआ है. शो तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में शूट किया गया और पाकिस्तानी अभिनेत्री आएशा उमर द्वारा होस्ट किया जा रहा है. पाकिस्तानी रेगुलेटर के पास स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण न होने के कारण एक्शन लेने की क्षमता नहीं है.