विज्ञापन
1 month ago

WPL Auction 2026 Highlights: गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन हुआ. इस दौरान पांचों टीमों ने मिलकर कुल 67 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और 40.8 करोड़ खर्च किए. इसमें 23 विदेशी खिलाड़ी रहे. फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 21.65 करोड़ खर्च किए गए. जबकि विदेशी खिलाड़ियों के लिए 19.15 करोड़. नीलामी के बाद गुजरात और यूपी का स्क्वाड पूरा है और दोनों के पर्स में अभी भी 15-15 लाख बचे हैं. जबकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के पास 16-16 खिलाड़ियों का स्क्वाड है. 

भारत की स्टार हरफनमौला दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी जबकि वनडे विश्व कप स्टार श्री चरणी और लौरा वोल्वार्ट को भी अच्छे दाम मिले. यूपी वारियर्स ने 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके तीन करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा. अब वह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्मृति मंधाना के बाद सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी हैं. मंधाना को उनसे 20 लाख रूपये अधिक मिले थे. मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर को तीन करोड़ रूपये में खरीदा. केर 2023 और 2025 में खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थी. यूपी वारियर्स ने अनुभवी हरफनमौला शिखा पांडे को दो करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिये 2023 में खेला था.

विश्व कप में भारत की खिताबी जीत की सूत्रधारों में रही लेग स्पिनर श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रूपये के उनके बेसप्राइज से कई गुना अधिक एक करोड़ 30 लाख रूपये में खरीदा. विश्व कप उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा. दिल्ली ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चिनेले हेनरी को एक करोड़ 30 लाख रूपये में और भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को 50 लाख रूपये में खरीदा. आस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने एक करोड़ 90 लाख रूपये में खरीदा जबकि गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रूपये में खरीदा.

यहां देखें सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट | ऐसी है पूरी टीमें

Women's Premier League 2026 Auction Highlights

WPL Auction 2026 LIVE: दीप्ति सबसे महंगी खिलाड़ी

गुरुवार को जिस खिलाड़ी पर सबसे अधिक पैसा बरसा वह दीप्ति शर्मा रही, जिन पर 3.2 करोड़ की बोली लगी. जबकि एमेलिया केर ने 3 करोड़ खर्च किए. नीलामी में तीसरी सबसे महंगी बिकी खिलाड़ी शिखा पांडे रहीं, जिन पर ₹2.4 करोड़ की बोली लगाई है.

WPL Auction 2026 LIVE: मेगा ऑक्शन पूरा

मेगा ऑक्शन पूरा हुआ. गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग की पहला मेगा ऑक्शन हुआ और इसमें 67 खिलाड़ी हैमर के नीचे आए, जिसमें 23 विदेशी थे. कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च हुए. पांचों फ्रेंचाइजी ने मिलकर भारतीय खिलाड़ियों पर 21.65 करोड़ और विदेशी खिलाड़ियों पर 19.15 करोड़ खर्च किए. जबिक नीलामी के बाद गुजरात और यूपी के पर्स में 15-15 लाख बचे हैं और दोनों का स्क्वाड पूरा है. 

WPL Auction 2026 LIVE: आयुषी सोनी गुजरात में

दिन की आखिरी खिलाड़ी और गुजरात ने बोली लगाई. आयुषी सोनी गुजरात में जाएंगी. उनका बेस प्राइस 30 लाख है और उनके अलावा किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई और इसके साथ ही खत्म हुआ मेगा ऑक्शन.

WPL Auction 2026 LIVE: सयाली सतघरे अनसोल्ड

सयाली सतघरे अनसोल्ड रहीं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रहा.

WPL Auction 2026 LIVE: दयालन हेमलता आरसीबी में

बेस प्राइस 30 लाख रुपये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती बोली लगाई है.  आरसीबी ने दयालन हेमलता को 30 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE: सहाना पवार अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE: सहाना पवार अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रतिका रावल यूपी में

प्रतिका रावल यूपी में गईं. आखिरकार उनके लिए बोली लगाई है. भारतीय सलामी बल्लेबाज का बेस प्राइस 50 लाख था और यूपी वारियर्स ने बोली लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: डैनी व्याट-हॉज गुजरात में

50 लाख रुपये की शुरुआती बोली लगी है. गुजरात जायंट्स ने इंग्लिश टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को खरीदा है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शबनम शकील अनसोल्ड

भारतीय तेज गेंदबाज का बेस प्राइस 10 लाख रुपये तय किया गया है. दुर्भाग्यवश, कोई बोली लगाने वाला नहीं है. शबनम शकील अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: मिल्ली इलिंगवर्थ मुंबई में

मिल्ली इलिंगवर्थ मुंबई में. उन्हें उनकी बेस प्राइस पर खरीदा गया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: पार्थ्योषा आरसीबी में

आख़िरकार, एक भारतीय अनकैप्ड विकेटकीपर को घर मिल गया. पार्थ्योशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में गईं. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: ख़ुशी भाटिया अनसोल्ड

बेस प्राइस 10 लाख रुपये. कोई बोली लगाने वाला नहीं. ख़ुशी भाटिया अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रणवी चंद्रा अनसोल्ड

बेस प्राइस 10 लाख रुपये. कोई बोली लगाने वाला नहीं. प्रणवी चंद्रा अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE Updates: जी त्रिषा यूपी में

जी त्रिषा यूपी में. उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा गया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शाइका इस्का मुंबई में

शाइका इस्का को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. उन्हें 30 लाख में खीदा गया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: आखिरी फेज शुरू

WPL Auction 2026 LIVE Updates: आखिरी फेज शुरू हो चुका है. अब केवल 20 खिलाड़ी हैं. पहला नाम एस मेघना का है. उनका बेस प्राइस 30 लाख का है. इस बार भी अनसोल्ड रही हैं. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: कितने खिलाड़ी बिके अभी तक

किसी भी टीम को कम से कम 15 खिलाड़ी चाहिए और टीमें अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रख सकती हैं. मुंबई और बेंगलुरु के अलावा तीनों टीमों ने अपने कम से कम खिलाड़ियों को रख लिया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: कितने खिलाड़ी बिके अभी तक

अभी तक 57 खिलाड़ियों पर 37.8 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जिसमें 21 विदेशी खिलाड़ी हैं. मुंबई और बेंगलुरु को अपनी टीम को पूरा करने के लिए अभी भी 1-1 खिलाड़ी चाहिए, कम से कम. जबकि यूपी के पास 16 खिलाड़ी हैं और उसके पर्स में 75 लाख बाकी है. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: किसके पर्स में कितना पैसा

दिल्ली कैपिटल्स - पर्स (0.4 करोड़) - स्लॉट (3)
गुजरात जायंट्स - पर्स (1.35 करोड़) - स्लॉट्स (3)
मुंबई इंडियंस - पर्स (0.4 करोड़) - स्लॉट (4)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - पर्स (0.4 करोड़) - स्लॉट (4)
यूपी वॉरियर्स- पर्स (0.75 करोड़) - स्लॉट (2)

WPL Auction 2026 LIVE Updates: आयुषी शुक्ला अनसोल्ड

आयुषी शुक्ला अनसोल्ड रहीं हैं और इसके साथ ही एक्सीलेरेटेड का तीसरा राउंड शुरू होगा. दूसरे राउंड में प्रतिका रावल ना बिकना बड़ी खबर रही. अब सभी टीमों से चार-चार नाम मांगे गए हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: नल्ला रेड्डी मुंबई में

मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये की शुरुआती बोली में नल्ला रेड्डी को अपनी टीम में शामिल किया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: गौतमी नाइक आरसीबी के साथ

गौतमी नाइक का बेस प्राइस 10 लाख था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली लगाई और बिना किसी लड़ाई के जीत हासिल की.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सुमन मीना यूपी में

यूपी ने सुमन मीना को उनके बेस प्राइस पर खरीदा है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: त्रिवेणी वशिष्ठ मुंबई में

त्रिवेणी वशिष्ठ मुंबई में शामिल हुईं. उनके लिए किसी अन्य खिलाड़ी ने बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 20 लाख था और मुंबई ने उनके लिए बोली लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रगति सिंह अनसोल्ड

इस्सी वोंग और प्रगति सिंह अनसोल्ड रहीं हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: लुसी हैमिल्टन दिल्ली में

दिल्ली कैपिटल्स ने तेजी से कदम बढ़ाए और हैमिल्टन के लिए 10 लाख रुपये में डील पक्की कर ली. ऑस्ट्रेलिया की लुसी हैमिल्टन का बेस प्राइस 10 लाख था और किसी अन्य टीम ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सयाली सतघरे अनसोल्ड

वैष्णवी शर्मा, गार्गी वानकर, सयाली सतघरे अनसोल्ड रहे.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तारा नॉरिस यूपी में

यूपी वारियर्स ने तारा नॉरिस को 10 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा है. उनके अलावा किसी ने भी इस अमरिकी खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: अनसोल्ड रहे ये भी

सहाना पवार, शानू सेन, ऐलिस कैप्सी, साइमा ठाकोर और अश्विनी कुमारी अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिवानी सिंह गुजरात में

बेस प्राइस 10 लाख रुपये. गुजरात ने बोली लगाई और किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. शिवानी सिंह गुजरात में.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: पूनम खेमनार मुंबई में

भारतीय ऑलराउंडर का बेस प्राइस 10 लाख रुपये तय किया गया है. मुंबई इंडियंस ने शुरुआती और विजयी बोली लगाई. किसी और ने बोली नहीं लगाई और मुंबई में शामिल हुईं पूनम खेमनार.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: नज़मा खान अनसोल्ड

नज़मा खान अनसोल्ड. ऑलराउंडर का बेस प्राइस 10 लाख है. दुर्भाग्य से, किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सिमरन शेख यूपी में

बेस प्राइस 10 लाख. यूपी ने बोली लगाई. उसे आसानी से हासिल किया. गुजरात के आरटीएम है लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है. सिमरन शेख यूपी के पास ही रहेंगी.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: राजेश्वरी अनसोल्ड

बेस प्राइस 40 लाख. बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: यस्तिका भाटिया गुजरात में

यस्तिका भाटिया को गुजरात ने 50 लाख में अपनी टीम में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख था. गुजरात जायंट्स ने शुरुआती बोली लगाई लेकिन यूपी वारियर्स भी दौड़ में शामिल हो गई. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रतीका रावल अनसोल्ड

प्रतीका रावल अनसोल्ड. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. वो चोटिल हैं और उनका अगले सीजन नहीं खेलेंगी. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: गार्थ गुजरात के पास

गर्थ के लिए बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई और कोई सामने नहीं आया.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: हीदर नाइट अनसोल्ड

बेस प्राइस 50 लाख रुपये. आरसीबी के पूर्व स्टार और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई. हीदर नाइट अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: नंदनी शर्मा दिल्ली में

नंदनी का बेस प्राइस 20 लाख था. दिल्ली कैपिटल्स ने पैडल उठाया. उनके अलावा किसी ने पैडल नहीं उठाया.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: हैप्पी कुमारी गुजरात में

हैप्पी कुमारी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है. गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई और उन्हें कोई प्रतिस्पर्धा नहीं मिली. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: मिल्ली इलिंगवर्थ अनसोल्ड

बेस प्राइस 10 लाख रुपये. कोई पैडल नहीं उठा. मिल्ली इलिंगवर्थ अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: ममता मड़ीवाला दिल्ली में

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये की शुरुआती बोली लगाई. और इसके साथ ही, डीसी ने ममता मडीवाला के लिए डील पर मुहर लगा दी.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिप्रा गिरी यूपी की हुईं

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिप्रा गिरी यूपी की हुईं. यूपी ने 10 लाख की बेस प्राइस में उन्हें खरीदा है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: जिन्तिमानी कलिता अनसोल्ड

वृंदा दिनेश , हुमैरा काजी और जिन्तिमानी कलिता अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: एलिना किंग अनसोल्ड

वनडे विश्व कप में विकटों का पहाड़ खड़ा करने वालीं एलिना किंग अनसोल्ड रही हैं.  उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: डार्सी ब्राउन अनसोल्ड

डार्सी ब्राउन अनसोल्ड रहीं

WPL Auction 2026 LIVE Updates: एमी जोन्स फिर से अनसोल्ड

एमी जोन्स फिर से अनसोल्ड रहीं

WPL Auction 2026 LIVE Updates: ग्रेस हैरिस बेंगलुरु में

ग्रेस हैरिस के लिए बोली लग रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 75 लाख की बोली लगाई है. यूपी वॉरियर और बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हुई. हालांकि, अंत में आरसीबी ने ग्रेस हैरिस को 75 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: एस मेघना अनसोल्ड

बेस प्राइस 30 लाख और एस मेघना एक बार फिर अनसोल्ड रही हैं. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: आखिरी राउंड से पहले कितना पैसा बचा है टीमों के पास

दिल्ली कैपिटल्स - पर्स (0.8 करोड़) - स्लॉट (6)
गुजरात जायंट्स - पर्स (2.55 करोड़) - स्लॉट्स (7)
मुंबई इंडियंस - पर्स (0.8 करोड़) - स्लॉट (7)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - पर्स (1.25 करोड़) - स्लॉट (6)
यूपी वॉरियर्स - पर्स (1.45 करोड़) - स्लॉट (7)
 कमोबेश, प्रत्येक टीम के पास लगभग समान संख्या में स्लॉट खाली हैं, लेकिन डीसी और एमआई के लिए पर्स में शेष राशि अन्य तीन के मुकाबले सबसे कम है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार वे अपनी टीम को कैसे खड़ा करते हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates:

WPL Auction 2026 LIVE Updates: ये फाइनल ब्रेक है और अब इसके बाद आखिरी राउंड होगा. टीमों को अब 10 नामों को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: अब 32 स्लॉट बाकी हैं

अभी 32 स्लॉट और बाकी हैं. 40 खिलाड़ी सोल्ड हो चुके हैं, जिसमें 16 विदेशी हैं. 34.25 करोड़ कर अभी खर्च हो चुके हैं. दिल्ली के 12 खिलाड़ी हो चुके हैं और उसे कम से कम 3 खिलाड़ी और चाहिए अपनी टीम पूरी करने के लिए. सबसे अधिक पैसा गुजरात के पर्स में है. उनके 11 खिलाड़ी हो चुके हैं. गुजरात के पास एक आरटीएम बाकी है. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: राबेया खान अनसोल्ड

राबेया खान अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE Updates: निकोला कैरी मुंबई में

WPL Auction 2026 LIVE Updates: मुंबई इंडियंस ने पैडल उठाया. 30 लाख रुपये की शुरुआती बोली लगाई. गुजरात ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन आखिरी में उन्होंने पीछे हटने का फैसला लिया. निकोला कैरी 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस में शामिल हुईं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: हीथर ग्राहम अनसोल्ड

हीथर ग्राहम और तेजल हसब्निस अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: गुजरात के साथ अनुष्का शर्मा

बेस प्राइस 10 लाख रुपये है. गुजरात और बेंगलुरु के बीच बिड़िंग वॉर.  अनुष्का शर्मा 45 लाख रुपये में गुजरात जाइंट्स में गईं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिवाली शिंदे अनसोल्ड रहीं

शिवाली शिंदे अनसोल्ड रहीं

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तारा नॉरिस अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तारा नॉरिस अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE Updates: कर्टनी वेब अनसोल्ड

कर्टनी वेब अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: जॉर्जिया वेयरहैम गुजरात में

जॉर्जिया वेयरहैम को 1.1 करोड़ में गुजरात ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख का है. आरसीबी भी दौड़ में शामिल थी. बोली जब 1 करोड़ पार हुई तो RCB ने हाथ पीछे खींचा.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तनुजा कनवर गुजरात में

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तनुजा कनवर का बेस प्राइस 30 लाख है. तनुजा कंवर 45 लाख रुपये में गुजरात जाइंट्स में गईं. दिल्ली ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन बाजी अंत में गुजरात ने मारी.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सहाना पवार अनसोल्ड

सहाना पवार बेस प्राइस 10 लाख रुपये की है और वो अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: कनिका अहूजा गुजरात में

कनिका अहूजा का बेस प्राइस 30 लाख था और गुजरात ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: कोमल ज़ांज़ाद अनसोल्ड

तीर्थसतीश अनसोल्ड रहीं और कोमल ज़ांज़ाद अनसोल्ड रहीं हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: राहिला फिरदौस मुंबई में

राहिला फिरदौस का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है और मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: पूनम खेमनार अनसोल्ड

पूनम खेमनार अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: लॉरा हैरिस अनसोल्ड

लॉरा हैरिस अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सलोनी डांगोरे अनसोल्ड

सलोनी डांगोरे अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शुचि उपाध्याय अनसोल्ड

फ्रान जोनास और शुचि उपाध्याय अनसोल्ड रही हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: राजेश्वरी गायकवाड़ अनसोल्ड

ईडन कार्सन अनसोल्ड रही हैं. वह एक स्पिनर हैं. बेस प्राइस 30 लाख रुपये. कोई बोली लगाने वाला नहीं. राजेश्वरी गायकवाड़ अनसोल्ड रही हैं. बेस प्राइस 40 लाख रुपये. बाएं हाथ के स्पिनर के लिए कोई बोली लगाने वाला नहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: अनसोल्ड तेज गेंदबाज

नुज़हत परवीन, मारुफा अख्तर अनसोल्ड और ली ताहुहू ये तीनों अनसोल्ड रहे हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: तानिया भाटिया डीसी में वापस

तानिया भाटिया का बेस प्राइस 30 लाख है और दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती बोली लगाई है. तान्या भाटिया को 30 लाख रुपये में दिल्ली ने खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: पूजा वस्त्राकर 85 लाख में RCB में

पूजा वस्त्राकर 85 लाख में RCB में शामिल हुईं. पूजा चोटिल हैं. और वह अगला सीजन नहीं खेल पाएंगी. लेकिन यूपी और बेंगलुरु के लिए कोई परेशानी नहीं है. वह फिलहाल CEC केंद्र में रिहैब में है. तनाव की चोट के कारण WPL 2025 से चूक गई., और एक वर्ष से अधिक समय तक भारत के लिए नहीं खेली हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: सजना सजीवन मुंबई की हुईं

सजना सजीवन का बेस प्राइस 30 लाख है. यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच उनके लिए बिडिंग वॉर हुई है. बोली 75 लाख पार हुई. मुंबई ने आखिर में 75 लाख में संजना को खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: अरुंधति 75 लाख में आरसीबी में

अरुंधति को 75 लाख में आरसीबी ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख था. दिल्ली, गुजरात और बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हुई.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिखा से पहले मिन्नू मणि अनसोल्ड रहीं

शिखा से पहले मिन्नू मणि का नाम आया था और वो अनसोल्ड रहीं

WPL Auction 2026 LIVE Updates: शिखा पांडे 2 करोड़ 40 लाख में यूपी में

शिखा पांडे पर बोली 2 करोड़ के पार हो चुकी हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइस 40 लाख रहा है. बेंगलुरु और यूपी में बिडिंग वॉर चल रही है. 2 करोड़ 40 लाख में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा शिखा पांडे को.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: काशवी गौतम 65 लाख में गुजरात में

 काशवी गौतम पर शुरुआती बोली लगी. अंत में यूपी ने 65 लाख में खरीदा. लेकिन गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. यूपी ने कोई प्राइज नहीं बढ़ाई है. काशवी गौतम 65 लाख रुपये में गुजरात जाइंट्स में लौंटी.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: किम गर्थ अनसोल्ड रहीं

किम गर्थ अगली हैं और वो भी अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: डिएंड्रा डॉटिन को यूपी ने खरीदा

डिएंड्रा डॉटिन का बेस प्राइस 50 लाख था और वो 80 लाख पर यूपी वॉरियर्स में गई हैं. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रिया पूनिया

प्रिया पूनिया अनसोल्ड रही हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख था. पहले बल्लेबाजी वाली कैटेगरी थी. और प्रिया इसमें आखिरी नाम रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: मोना मिश्रम अनसोल्ड रहीं.

मोना मिश्रम अनसोल्ड रहीं हैं. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: एक्सीलरेटेड राउंड शुरू हुआ

एक्सीलरेटेड राउंड शुरू हो चुका है. पहला नाम स्नेहा दीप्ति का है, जो अनसोल्ड रही है.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: किस टीम में कितने स्लॉट खाली

 दिल्ली कैपिटल्स - पर्स (1.1 करोड़) - स्लॉट (7)
गुजरात जायंट्स- पर्स (5.4 करोड़) - स्लॉट्स (12)
मुंबई इंडियंस - पर्स (1.95 करोड़) - स्लॉट्स (10)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- पर्स (2.85 करोड़) - स्लॉट (8)
यूपी वॉरियर्स - पर्स (4.65 करोड़) - स्लॉट्स (9)

WPL Auction 2026 LIVE: 12 सेट हो गए

12 सेट हो गए. अब एक्सीलरेटेड राउंड होगा और उससे पहले जानें टीमें कैसी दिखती हैं. नीलामी के ढाई घंटे बाद अब तक 73 में से 27 स्लॉट भरे जा चुके हैं. अधिकतम 46 स्थान अभी भी उपलब्ध हैं. आइए अब तक की टीमों पर नजर डालें:

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी): जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव

गुजरात जायंट्स (जीजी): एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, तितास साधु

मुंबई इंडियंस (एमआई): नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी): स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत

यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू): श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा सोभना

WPL Auction 2026 LIVE: जानें किसके पर्स में है कितना पैसा

अब एक्सीलरेटेड राउंड शुरू होगा और उससे पहले जानें किसके पर्स में कितना पैसा बाकी है.

WPL Auction 2026 LIVE: 25.15 हुए हैं खर्च

अभी तक 25.15 करोड़ खर्च हुए हैं. 27 खिलाड़ी बिके हैं, जिसमें 13 विदेशी हैं. दिल्ली कैपिटल्स के 11 खिलाड़ी हो चुके हैं और उन्हें अपनी टीम पूरी करने के लिए अब 4 खिलाड़ी और चाहिए. दिल्ली के पास 1.1 करोड़ का फंड हैं.

WPL Auction 2026 LIVE: एक्सीलरेटेड राउंड शुरू होगा अब

प्रियंका कौशल, पारुणिका सिसौदिया और जगरवी पवार अनसोल्ड रहे हैं. इन पर कोई बोली नहीं लगी है.  जैसा कि पिछले कुछ मिनटों में देखा गया है, नीलामी टेबल पर बहुत कम खिलाड़ियों को दिलचस्पी दिखाई जा रही है. अब हम नीलामी में तेजी लाएंगे, पहले खिलाड़ियों के बाकी सेट के लिए और फिर बाद में दूसरे दौर के लिए पूरे सेट के लिए. एक्सीलरेटेड राउंड शुरू होगा अब.

WPL Auction 2026 LIVE: सेट 11 - अनकैप्ड स्पिनर

अब अनकैप्ड स्पिनर का सेट चल रहा है. पहला नाम प्रकाशिका नाइक का है, जिन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 10 लाख का था. उनके बाद भारती रावल का नाम आया और उन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE: अनसोल्ड रहे

कोमलप्रीत कौर, मिल्ली इलिंगवर्थ और शबनम शकील तीनों अनसोल्ड रही हैं. तीनों का बेस प्राइस 10 लाख रहा. शबनम शकील ने पिछले सीजन गुजरात के लिए खेला था.

WPL Auction 2026 LIVE: सेट 10 - अनकैप्ड तेज गेंदबाज

अब अनकैप्ड तेज गेंदबाज का सेट चल रहा है. हैप्पी कुमारी की बेस प्राइस 10 लाख रुपये है और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. इसके अलावा नंदिनी शर्मा, जिनका बेस प्राइस 20 लाख रहा, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल.

WPL Auction 2026 LIVE: प्रत्यूषा और नंदिनी अनसोल्ड रहीं

प्रत्यूषा और नंदिनी कश्यप अनसोल्ड रही हैं. दोनों का बेस प्राइस 10 लाख रहा. कोई बोली नहीं लगी.

WPL Auction 2026 LIVE: ख़ुशी भाटिया अनसोल्ड

ख़ुशी भाटिया का बेस प्राइस 10 था और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई है.

WPL Auction 2026 LIVE: ममता मडीवाला अनसोल्ड

ममता मडीवाला, जिनका बेस प्राइस 10 लाख था, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है.

WPL Auction 2026 LIVE: शिपरा गिरी अनसोल्ड

शिपरा गिरी अनसोल्ड रही हैं. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई है. शिपरा ने अनकैप्ड विकेटकीपर का सेट चल रहा है,

WPL Auction 2026 LIVE: एस यशश्री अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE:एस यशश्री का बेस प्राइस 10 लाख था और उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE: जिंतिमनी कलिता कोई बोली नहीं

 जिंतिमनी कलिता पर कोई बोली नहीं लगी है. उनका बेस प्राइस 10 लाख था.

WPL Auction 2026 LIVE: जी त्रिशा अनसोल्ड रहीं

जी त्रिशा का बेस प्राइस 10 लाख है और उनके लिए किसी ने दिलचस्पी दिखाई है.

WPL Auction 2026 LIVE: अमनदीप कौर अनसोल्ड

अमनदीप कौर अनसोल्ड रही हैं. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई है.

WPL Auction 2026 LIVE: प्रेमा रावत आरसीबी की हुईं

प्रेमा रावत के लिए गुजरात ने बोली लगाई. उनका बेस प्राइस 10 लाख है और बेंगलुरु ने बेस प्राइज में ही खरीदा है. गुजरात ने आरटीएम लगाया और प्राइज 20 लाख किया. बेंगलुरु ने 20 लाख में खरीदा प्रेमा रावत को. 

WPL Auction 2026 LIVE: संस्कृति गुप्ता को मुंबई ने खरीदा

संस्कृति गुप्ता  की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है और मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस पर वापस ले लिया है.

WPL Auction 2026 LIVE: हुमैरा काज़ी अनसोल्ड रहीं

हुमैरा काज़ी अनसोल्ड रहीं.

WPL Auction 2026 LIVE: सनीका चाकले अनसोल्ड रहीं

सनीका चाकले अनसोल्ड रही हैं. अब अनकैप्ड ऑलराउंडर आएंगे.

WPL Auction 2026 LIVE: दीया यादव दिल्ली की हुईं

दीया यादव दिल्ली कैपिटल्स की हुईं. उनका बेस प्राइस 10 लाख थी और दिल्ली ने बेस प्राइस पर ही हासिल किया.

WPL Auction 2026 LIVE: आरूषी गोयल अनसोल्ड

आरूषी गोयल अनसोल्ड रही.

WPL Auction 2026 LIVE: अनकैप्ड खिलाड़ियों का लिस्ट

प्रणवी चंद्रा - 10 लाख रुपये - कोई खरीदार नहीं. इंग्लैंड से डेविना पेरिन - 20 लाख रुपये - कोई बोली नहीं. वृंदा दिनेश - 10 लाख रुपये - किसी ने दिलचस्पी नहीं  दिखाई. दिशा कसाट - 10 लाख रुपये - किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE: अनकैप्ड खिलाड़ियों का लिस्ट

अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी है अब. प्रणवी चंद्रा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

WPL Auction 2026 LIVE:

WPL Auction 2026 LIVE: किसने खरीदे हैं कितने खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस ने अभी तक सेफ खेला है, केवल दो खिलाड़ियों को चुना है जो उनकी टीम का हिस्सा थे - अमेलिया केर और शबनीम इस्माइल. उनके पास 2.15 करोड़ रुपये के पर्स के साथ 12 स्लॉट बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 5 खिलाड़ियों को चुना है, सबसे बड़ा आश्चर्य लिजेल ली का है, जो इन दिनों ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलती हैं. उनके पास 1.2 करोड़ रुपये के पर्स बैलेंस के साथ 8 स्थान खाली हैं.

WPL Auction 2026 LIVE: किसके पर्स में है कितना पैसा

सभी टीम को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों की आवश्यकता है. प्रति टीम अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी रख सकती हैं.

WPL Auction 2026 LIVE: किसके पर्स में है कितना पैसा

6 राउंड के बाद देखें किसके पर्स में कितना पैसा है और किसकी टीम में कितने खिलाड़ियों की जगह बाकी है.

WPL Auction 2026 LIVE: 6 सेट के बाद ऐसी हैं टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, भारती फुलमाली, तितास साधु

मुंबई इंडियंस: नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ

यूपी वारियर्स: श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा सोभना

WPL Auction 2026 LIVE:

WPL Auction 2026 LIVE: आशा सोभना को यूपी ने खरीदा

 आशा सोभना को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है. दिल्ली ने बोली शुरू की. यूपीडब्ल्यू ने इसे बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया है. आरसीबी 60 लाख रुपये में आई और कीमत 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यूपीडब्ल्यू ने इसे और बढ़ाकर 1.1 करोड़ रुपये कर दिया है. आशा यूपी की हुईं.

WPL Auction 2026 LIVE: अलाना किंग अनसोल्ड

WPL Auction 2026 LIVE: अलाना किंग अनसोल्ड रहीं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के एक मैच में 7 विकेट लिए थे.

WPL Auction 2026 LIVE: सैका इशाक अनसोल्ड

सैका इशाक अनसोल्ड रही हैं. बंगाल और भारत की बाएं हाथ के स्पिनर ने 30 लाख रुपये मांगे. किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

WPL Auction 2026 LIVE: अमांडा-जेड वेलिंगटन अनसोल्ड रहीं

ऑस्ट्रेलियाई लेगस्पिनर ने 30 लाख की बेस प्राइस रखी है और उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE: लिन्सी स्मिथ आरसीबी की हुईं

इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर ने 30 लाख रुपये मांगे. विश्व कप में नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. आरसीबी एकमात्र बोली लगाने वाली टीम है और उन्होंने उसे बेस प्राइस पर खरीदा है.

WPL Auction 2026 LIVE: प्रिया मिश्रा अनसोल्ड

प्रिया मिश्रा अनसोल्ड रहीं.  अब स्पिनरों का सेट चल रहा है. प्रिया पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL Auction 2026 LIVE: तितास साधु गुजरात की हुईं

तितास साधु के लिए सिर्फ गुजरात ने बोली लगाई.  भारत की तेज गेंदबाज ने पिछले दो सालों में दिल्ली के लिए खेला. 30 लाख रुपये बेस प्राइस था. गुजरात जायंट्स ने उनके लिए बोली लगाई. यही एकमात्र बोली है.

WPL Auction 2026 LIVE: लॉरेन चीटल अनसोल्ड है

लॉरेन चीटल अनसोल्ड है. किसी ने बोली नहीं लगाई है.

WPL Auction 2026 LIVE: शबनीम इस्माइल मुंबई की

 शबनीम इस्माइल मुंबई की हुई. नीता काफी खुश हैं. उन्होंने नाम आते ही पैडल उठाया था. गुजरात ने दिलचस्पी दिखाई. आरबीसी आई और मुंबई ने फिर पैडल बढ़ाया. इस्माइल 60 लाख रुपये में एक बार फिर मुंबई इंडियन हैं.

WPL Auction 2026 LIVE: डार्सी ब्राउन अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज को 30 लाख रुपये में कोई खरीदार नहीं मिला.

WPL Auction 2026 LIVE: क्रांति गौड़ को यूपी ने खरीदा

भारत के उभरते तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है और दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती बोली लगाई. दिल्ली एकमात्र बोली लगाने वाले खिलाड़ी थीं. यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. दिल्ली ने बोली नहीं बढ़ाई. यूपी ने बेस प्राइस में क्रांति को खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE: लॉरेन बेल को आरसीबी ने खरीदा

जितनी अच्छी उनकी मुस्कान है उतनी ही अच्छी उनकी गेंदबाजी है. यहां लॉरेन बेल है. आरसीबी ने 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ बोली शुरू की. मुंबई भी कूदी. अंतिम कॉल -लॉरेन बेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 90 लाख रुपये में खरीदा.

WPL Auction 2026 LIVE: तेज गेंदबाजों का सेट

अब तेज गेंदबाजों का सेट है. देखना होगा कि टीमें कैसा बोली लगाती हैं. प्रीमियर लीग के मैचों की वेन्यू मुंबई और बड़ौदा है. 

WPL 2026 Auction LIVE: लिजेल ली डीसी के पास गईं

लिजेल ली का बेस प्राइस 30 लाख है और दिल्ली कैपिटल की ओर से शुरुआती बोली है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है.

WPL 2026 Auction LIVE: उमा छेत्री अनसोल्ड

उमा छेत्री अनसोल्ड रही हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. विश्व विजेता खिलाड़ी अनसोल्ड रही हैं. 

WPL 2026 Auction LIVE: एमी जोन्स अनसोल्ड रहीं

बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया गया है और थोड़े इंतजार के बाद एमी जोन्स भी अनसोल्ड रह गईं.

WPL 2026 Auction LIVE: इज़ी ग्रेस अनसोल्ड रहीं

चौथा सेट शुरू हुआ. लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड की इज़ी ग्रेस का है. आधार मूल्य 40 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. दुर्भाग्यवश, कोई बोली नहीं लगी और इज़ी ग्रेस बिना बिकी रह गई.

WPL 2026 Auction LIVE: लीचफिल्ड पर भी बरसा पैसा

WPL 2026 Auction LIVE Updates: शिनेले हेनली दिल्ली की हुईं

WPL 2026 Auction LIVE: श्रीचरणी दिल्ली में

श्रीचरणी दिल्ली कैपिटल्स में

WPL 2026 Auction LIVE: किसके पास कितने आरटीएम

नीलामी शुरू होने से पहले यूपी वारियर्स के पास चार राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड थे. उन्होंने उनमें से तीन का उपयोग दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन और किरण नवगिरे के लिए किया है. चिनेले हेनरी के लिए आरटीएम का उपयोग नहीं करने के बाद उनके पास एक और बचा है. गुजरात जायंट्स तीन आरटीएम के साथ नीलामी में आए थे. उन्होंने एक का उपयोग भारती फुलमाली के लिए किया और दो और बचे हैं, जिनका उपयोग वे केवल भारतीय खिलाड़ियों पर कर सकते हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: कितने खिलाड़ी बिके

अभी तक 17 खिलाड़ी सोल्ड हुए हैं, जिसमें 9 विदेशी हैं. कुल 20.65 करोड़ खर्च हुए हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: तीन सेट के बाद ऐसा हैं टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, भारती फुलमाली
मुंबई इंडियंस: नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, अमेलिया केर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव
यूपी वारियर्स: श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल

WPL 2026 Auction LIVE: जानिए किसके पर्स में कितना पैसा बचा है

यूपी: 6.25 करोड़ | गुजरात: 5.7 करोड़ | आरसीबी: 4.25 करोड़ | मुंबई: 2.75 करोड़ | दिल्ली: 1.5 करोड़

WPL 2026 Auction LIVE: हरलीन देओल बेस प्राइस पर बिकीं

अगला नाम हरलीन देओल का है. 50 लाख में यूपी ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. यूपी के अलावा किसी ने भी पैडल नहीं उठाया है. हरलीन के लिए गुजरात ने आरटीएम का इस्मेताल नहीं किया है.
 

WPL 2026 Auction LIVE: राधा यादव के लिए बिडिंग वॉर

राधा यादव के लिए बिड़िंग वॉर चल रहा है. बेंगलुरु और गुजरात के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. राधा यादव को आसरीबी ने 65 लाख में खरीदा है.

WPL 2026 Auction LIVE: स्नेन राणा 50 लाख में बिकी

बोली के लिए अब स्नेह राणा का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. और अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. यूपी वॉरियर्स आई है. बिड़िंग वॉर में. बोली 50 लाख पार पहुंची. दिल्ली के पर्स में सिर्फ 2 करोड़ हैं. दिल्ली ने अंत में 50 लाख में खरीदा.

WPL 2026 Auction LIVE: नादिन डी क्लर्क पर लग रही बोली

नादिन डी क्लर्क पर बोली लगी है. उनका बेस प्राइस 30 लाख का है. उन पर बोली 65 लाख की हो चुकी है. गुजरात ने ओपनिंग बिड लगाई है. आरसीबी बोली 65 लाख तक लेकर गई. ऐर अंत में आरसीबी ने बोली जीती.

WPL 2026 Auction LIVE: श्रीचरणी 1.30 करोड़ में दिल्ली की हुई

श्रीचरणी दिल्ली कैपिटल्स की हुई. दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ में बिकी हैं. दिल्ली और यूपी के बीच बिडिंग वॉर हुई है. मुंबई की टेबल पर मुस्कुराते चेहरे दिखे. 

WPL 2026 Auction LIVE: शिनेले हैनरी दिल्ली की हुईं

कैप्ड ऑलराउंडर्स की सूची में अगला नाम चिनेले हेनरी का है. आरसीबी ने 30 लाख रुपये से बोली शुरू की. दिल्ली ने तुरंत ही दिलचस्पी दिखाई. दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच बिडिंग वॉर हुई. कैपिटल्स ने बोली 1.3 करोड़ रुपये तक बढ़ाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बाहर हो गया. हेनरी 1.3 करोड़ में डीसी के पास गई. लेकिन फिर से, यूपी-डब्ल्यू के पास आरटीएम विकल्प है. हालांकि, वे इसका प्रयोग नहीं करते हैं. और शिनेले हैनरी दिल्ली की हुईं.

WPL 2026 Auction LIVE: ग्रेस हैरिस अनसोल्ड रहीं

ग्रेस हैरिस के लिए किसी ने भी बोली नहीं लगाई है. वह अनसोल्ड रही हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: किरण नावगिरी को यूपी ने हासिल किया

किरण नवगिरे को 60 लाख में बेंगलुरु ने खरीदा है. अब ऑलराउंडर का सेट चल रहा है. आरसीबी ने दोबारा बोली शुरू की. यूपी आरटीएम करना चाहता है, इसलिए आरसीबी को अपना प्रस्ताव बढ़ाना होगा, क्षमा करें, उसे बेस प्राइस पर नहीं मिल सकता. यूपी ने आरसीबी की 60 लाख की बढ़ी हुई कीमत स्वीकार कर ली. इसलिए वह उस टीम में वापस आ गई है जिसके लिए वह खेली थी.

WPL 2026 Auction LIVE: जॉर्जिया वूल 60 लाख में RCB की हुई

जार्जिया वूल का बेस प्राइस 40 लाख रहा. बेंगलुरु ने बोली लगाई थी. यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. बेंगुलरु ने बोली 60 लाख पर बढ़ाई. यूपी ने काफी देर तक बातचीत की. लेकिन अंत में उन्होंने पीछे हटने का फैसला लिया. आरसीबी ने 60 लाख रुपये में जॉर्जिया को खरीदा.

WPL 2026 Auction LIVE: फोएबे लिचफील्ड को यूपी ने 1.20 करोड़ में खरीदा

 फोएबे लिचफील्ड आई हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख थाय यूपी वॉरियर्स ने 1.20 करोड़ में खरीदा है. बेंगलुरु ने बीच में दिलचस्पी दिखाई थी.बेंगलुरु 1.1 करोड़ तक गई थी. लेकिन अंत में पीछे हटी.

WPL 2026 Auction LIVE: तंजीम ब्रिट्स अनसोल्ड

तंजीम ब्रिट्स अनसोल्ड रही हैं. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. उनका बेस प्राइस 30 लाख था. 

WPL 2026 Auction LIVE: भारती पुलमल्ली को गुजरात ने खरीदा

मुंबई इंडियंस ने 70 लाख की बोली लगाई थी. गुजरात ने इसे मैच किया. भारती पुलमल्ली गुजरात में जाएंगी. 

WPL 2026 Auction LIVE: भारती पुलमल्ली

भारती पुलमल्ली का बेस प्राइस 30 लाख है. इस बल्लेबाज पर किसी ने बोली नहीं लगाई है. रूकिए अब गुजरात ने पैडल उठाया. बोली अब 45 लाख पहुंच चुकी है. मुंबई ने दिलचस्पी दिखाई और मुंबई ने बोली जीती. लेकिन गुजरात के पास आरटीएम है और उन्होंने इसका इस्तेमाल किया.

WPL 2026 Auction LIVE: शबीनी मेघना अनसोल्ड रहीं

दूसरा राउंड शुरू हो चुका है. शबीनी मेघना का नाम आया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख है. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

WPL 2026 Auction LIVE: एमिला कैर पर भी बरसा पैसा

एमिला कैर पर भी पैसा बरसा है. वह 3 करोड़ में बिकी हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: सोफी डिवाइन पर लगी 2 करोड़ की बोली

सोफी डिवाइन पर लगी 2 करोड़ की बोली

WPL 2026 Auction LIVE: दीप्ति सबसे महंगी

दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी रही हैं. 

WPL 2026 Auction LIVE: मार्की सेट पूरा हुआ

मार्की खिलाड़ियों का सेट पूरा हुआ. दीप्ति शर्मा इस सेट में सबसे और लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं. उन्हें 3.20 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने लिया है. यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल किया. पहले राउंड में 6 बार की विश्व विजेता कप्तान एलिसा हीली अनसोल्ड रही हैं. 

WPL 2026 Auction LIVE: अफ्रीकी कप्तान लौरा

जब लग रहा था कि आरसीबी ने बोली जीत ली है. दिल्ली ने आखिरी मौके पर पैडल उठाया. लौरा वोल्वार्ड्ट 1.10 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स की हुईं.

WPL 2026 Auction LIVE: अफ्रीकी कप्तान लौरा

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा ने अपना बेस प्राइज 30 लाख रखा है. अभी तक उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है. बेंगलुरु ने पैडल उठाया है. दिल्ली ने दिलचस्पी दिखाई. और दिल्ली और बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर शुरू. बोली 90 लाख पर पहुंची. बेंगलुरु के पास हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: यूपी ने मेग लेनिंग को खरीदा

यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ 90 लाख में मेग लेनिंग को खरीदा है. दिल्ली और यूपी के बीच बिडिंग वॉर हुई थी.

WPL 2026 Auction LIVE: मेग लेनिंग पर बोली लग रही

मेग लेनिंग पर बोली लग रही है. बोली 1 करोड़ के पार हो चुकी है. दिल्ली और यूपी के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. यूपी के पास सबसे अधिक पर्स है. बोली 1.70 पहुंची.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: सोफी एक्लेस्टोन यूपी में

सोफी एक्लेस्टोन का बेस प्राइस 50 लाख है. और दिल्ली और आरसीबी के बीच बिडिंग वॉर चल रही है. 85 लाख की बोली दिल्ली ने लगाई है. यूपी के पास आरटीएम है. यूपी ने दिलचस्पी दिखाई है. दिल्ली ने काफी सोच समझ कर कहा कि वह बोली नहीं बढ़ा रहे हैं. यूपी ने इसे स्वीकार किया. आरटीएम और सोफी 85 लाख में यूपी वॉरियर्स की हुईं. 

WPL 2026 Auction LIVE Updates: रेणुका सिंह पर लग रही बोली

रेणुका सिंह का नाम आया है और उनका बेस प्राइस 40 लाख का है. बोली 60 लाख पहुंच चुकी है. गुजरात जायंट्स ने 60 लाख में रेणुका सिंह को खरीदा है.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: एमिला कैर पर लगी 3 करोड़ की बोली

एमिला केर की बोली 3 करोड़ पहुंची. उनका बेस प्राइज 50 लाख रहा. यूपी ने भी दिलचस्पी दिखाई. आखिरकार में यूपी पीछे हटी. एमिला कैर 3 करोड़ में मुंबई इंडियंस की हुईं.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: 3.2 करोड़ की बोली लगाई यूपी ने

यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ में दीप्ति को खरीदा, आरटीएम का इस्तेमाल हुआ था. दिल्ली ने 50 लाख की बिड में खरीद लिया था. उसके बाद दिल्ली ने 3.2 की बोली लगाई. यूपी ने इसे मैच किया.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: दीप्ति 50 लाख में दिल्ली की

दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में दीप्ति शर्मा को खरीदा है. दिल्ली के अलावा किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई है. यूपी ने दिल्ली के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया है. 

WPL 2026 Auction LIVE Updates: गुजरात ने खरीदा सोफी डिवाइन को

गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में सोफी डिवाइन को खरीदा, पहले राउंड में अनसोल्ड रहीं एलिसा हीली. दिल्ली के साथ बिडिंग वॉर हुई और सोफी अब गुजरात के लिए खेलती दिखेंगी.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: सोफी डिवाइन के लिए दिल्ली-गुजरात में बिडिंग वॉर

सोफी डिवाइन के लिए बोली 1.50 करोड़ हो चुकी है. गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस चल रही है. बीच में मुंबई आई थी. सोफी डिवाइन के लिए गुजरात और दिल्ली में बिडिंग वॉर चल रही है. बोली 1.90 पहुंची.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: सोफी डिवाइन पर बोली 1 करोड़ पार

सोफी डिवाइन का नाम आया. गुजरात जायंट्स ने बोली लगाई. बेंगलुरु ने भी दिलचस्पी दिखाई है. बोली 1 करोड़ पहुंच चुकी है.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: एलिसा हीली अनसोल्ड

बीसीसीआई अध्यक्ष ने नाम निकाला. एलिसा हीली का नाम आया है. उन पर पहली बोली लगेगी. उनका बेस प्राइस 50 लाख है. शुरुआत में कोई भी टीम पैडल नहीं उठा रही है. एलिसा हीली प पहले राउंड में अनसोल्ड रही हैं.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: 11 सेट के बाद एक्सेलेरेशन राउंड

11 सेट के बाद एक्सेलेरेशन राउंड शुरू हुआ. पहले मार्की खिलाड़ियों की नीलामी होगी. यह जानकारी मल्लिका ने दी है.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: शुरू हुई नीलामी

महिला प्रीमियर लीग 2026 के खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. महिला प्रीमियर लीग के चैयरमेन ने स्वागत भाषण दिया है. अब मल्लिका सागर ने शुरुआत की है. 

WPL 2026 Auction LIVE Updates: बस कुछ पल और

बस कुछ पल और...फिर नीलामी शुरू होगी.

WPL 2026 Auction LIVE Updates: जानें किस देश के कितने खिलाड़ी

इस नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उसमें ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक 24, इंग्लैंड के 21, न्यूजीलैंड के 13, दक्षिण अफ्रीका के 11, खिलाड़ी शामिल हैं.
किस देश के कितने खिलाड़ी
आस्ट्रेलिया 24
इंग्लैंड 21
न्यूज़ीलैंड 13
दक्षिण अफ़्रीका 11
वेस्ट इंडीज़ 4
श्रीलंका 3
बांग्लादेश 3
यूएई 2
यूएसए 1
थाईलैंड 1
 

WPL Auction 2026 Live: ऑक्शन से पहले जेमिमा रोड्रिग्स को लेकर आई बड़ी खबर

महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन की शुरुआत होने में अब अधिक समय बचा नहीं है और उससे पहले जेमिमा रोड्रिग्स को लेकर बड़ी खबर आई है. जेमिमा रोड्रिग्स महिला बिग बैश लीग में सीजन के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने इसकी पुष्टि की है.

ब्रिस्बेन हीट ने बताया,"जेमिमा रोड्रिग्स महिला बिग बैश लीग के बाकी मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं आएंगी. रोड्रिग्स 10 दिन पहले होबार्ट हरिकेंस के साथ हीट के मैच के बाद मंधाना की शादी में हिस्सा लेने के लिए घर आई थीं, लेकिन उनके पिता के बीमार पड़ने पर इवेंट कैंसिल 

WPL Auction 2026 Live: सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी

दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली और लौरा वोल्वार्ड्ट WPL 2026 नीलामी के लिए आठ-खिलाड़ियों के मार्की सेट का हिस्सा हैं. मार्की समूह में सोफी डिवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, अमेलिया केर, मेग लैनिंग और भारत की रेणुका सिंह भी शामिल हैं. सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

WPL Auction 2026 Live: क्या बोले यूपी के मुख्य कोच अभिषेक नायर

यह अजीब है. आपके पास पैसा है. आपको अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनने का लाभ है. लेकिन अन्य टीमें आपको वहां धकेल सकती हैं और आपका पर्स बर्बाद कर सकती हैं. पिछले तीन साल वैसे नहीं रहे जैसा हम चाहते थे. हम फ्रैंचाइज़ी का दृष्टिकोण बदलना चाहते थे. विचार खिलाड़ियों को चुनने और चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करना है. हमने सोचा कि श्वेता सहरावत बड़ी रकम हासिल कर सकती हैं, इसलिए उन्हें बरकरार रखा और किटी में कुछ पैसे बचाए.

WPL Auction 2026 Live: जेस जोनासेन ने नीलामी से नाम लिया वापस

ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर जेस जोनासेन चोट के कारण मेगा नीलामी से हट गई हैं. फ्रेंचाइजी को नीलामी सूची से उनके हटाने के बारे में सूचित किया गया था, जिसमें अब 276 खिलाड़ियों की कटौती की गई है. जोनासेन ने तीन सीज़न में 24 डब्ल्यूपीएल मैच खेले हैं, सभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए, 138.50 पर 295 रन बनाए और 33 विकेट लिए.

WPL Auction 2026 Live: पहली बार हो रहा मेगा ऑक्शन

तीन साल पहले महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी और यह पहला मेगा ऑक्शन है. सभी टीमों को मिलाकर खर्च करने के लिए कुल 41.10 करोड़ हैं जबकि 276 खिलाड़ियों ने 73 स्थानों के लिए नीलामी में रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: यूपी का पर्स सबसे बड़ा

यूपी वारियर्स, जिन्होंने हाल ही में अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज श्वेता सहरावत को बरकरार रखा है, 14.5 करोड़ रुपये की भारी राशि के साथ नीलामी में प्रवेश करेंगे. यह मेगा नीलामी में किसी भी टीम के पास उपलब्ध धनराशि की सबसे बड़ी राशि है. उनके पास चार राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह किस खिलाड़ी पर बोली लगाते हैं.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: अंजुम चोपड़ा ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

 इंग्‍लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्‍लेस्‍टोन पर फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकते हैं भारत की पूर्व कप्‍तान अंजुम चोपड़ा  ने एक्‍लेस्‍टोन पर लगाया दांव

WPL Auction 2026 Live: वैष्णवी शर्मा पर हो सकती है पैसों की बारिश


वैष्णवी शर्मा (बेस प्राइस – INR 10 लाख) 

बाएं हाथ की स्पिनर ने इस साल मलेशिया में भारत के U-19 वर्ल्ड कप जीतने के दौरान हैट्रिक लेकर बड़े स्टेज पर अपनी पहचान बनाई, जहां वह विकेट लेने के चार्ट में भी टॉप पर रहीं. तब से, उनका सफ़र बहुत बढ़िया रहा है. वैष्णवी ने हाल ही में सीनियर विमेंस T20 ट्रॉफी में 11 मैचों में 6.47 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेकर अपना दबदबा बनाया. उन्होंने सेंट्रल ज़ोन के लिए पांच मैचों में 12 विकेट लेकर इंटर-ज़ोनल टूर्नामेंट में अपना पर्पल पैच बनाए रखा.

RTM कार्ड का पहली बार होगा WPL Auction में इस्तेमाल

WPL Auction में पहली बार RTM कार्ड का इस्तेमाल होने वाला है. इसके अनुसार कोई टीम अपने पुराने खिलाड़ी को जिसे रिलीज किया गया है, उसे ऑक्शन में दूसरे की ओर से लगाई गई बोली के आधार पर उसी कीमत में खरीदकर फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकता है. 

WPL Auction 2026 LIVE Updates: विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

डब्ल्यूपीएल की मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. लॉरा वोल्वार्ड्ट, सोफीएक्लेस्टोन, सोफीडिवाइन, अमेलियाकेर, एलिसा हीली और मेगलैनिंग पर रहेगी नजर.

WPL Auction 2026 LIVE Updates: मल्लिका सागर आडवाणी ऑक्शनर की भूमिका में

महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका में मल्लिका सागर आडवाणी के कंधे पर होगी. 

WPL 2026 Auction LIVE: रिटेन किए गए खिलाड़ी

WPL 2026: रिटेन किए गए खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी
RTM: 0 | स्लॉट: 13 (4 विदेशी)  पर्स: ₹5.75 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, मारिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद
RTM: 0 | स्लॉट: 13 (4 विदेशी) | पर्स: ₹5.70 करोड़

UP वॉरियर्स: श्वेता सेहरावत
RTM: 4 | स्लॉट: 17 (6 विदेशी) | पर्स: ₹14.5 करोड़

गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी
RTM: 3 (सिर्फ इंडियंस) | स्लॉट: 16 (4 विदेशी) | पर्स: ₹9 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल
RTM: 1 (अनकैप्ड इंडियन) | स्लॉट: 14 (5 ओवरसीज) | पर्स: ₹6.15 करोड़

WPL के इतिहास में सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी

WPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर स्मृति मंधाना हैं जिन्हें  ₹3.40 करोड़ RCB की टीम ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. 
स्मृति मंधाना – ₹3.40 करोड़ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) स्मृति मंधाना WPL के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं, उन्हें 2023 में ₹3.40 करोड़ में साइन किया गया, RCB को 2024 का टाइटल दिलाया, और 2026 के लिए भी रिटेन रहेंगी. 

 दीप्ति शर्मा – ₹2.60 करोड़ (UP वॉरियर्स) पहले ऑक्शन में ₹2.60 करोड़ में खरीदी गईं, 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले UPW की ओर से रिलीज़ किए जाने से पहले 25 गेम में 507 रन बनाए और 27 विकेट लिए हैं. 

 जेमिमा रोड्रिग्स – ₹2.20 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स) 2023 में ₹2.20 करोड़ में दिल्ली ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने 28 की औसत से 507 रन बनाए हैं और दिल्ली ने उन्हें 2026 के लिए इतने ही पैसे में रिटेन किया है. 

 शैफाली वर्मा – ₹2.00 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स) WPL की टॉप परफॉर्मर में से एक, जिन्होंने 865 रन और आठ फिफ्टी बनाई हैं. हाल के खराब फॉर्म के बावजूद, दिल्ली ने उन्हें 2026 सीज़न के लिए ₹2.20 करोड़ में रिटेन किया है. 

 काश्वी गौतम – ₹2.00 करोड़ (गुजरात जायंट्स) 2024 की सबसे खास अनकैप्ड खरीद, जिसमें उन्हें ₹2.00 करोड़ मिले. उन्होंने 2025 में ODI में डेब्यू किया, लेकिन 3 मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाईं और उन्हें रिलीज़ कर दिया गया, जिससे वे फिर से 2026 के ऑक्शन पूल में शामिल हो गईं हैं.

WPL 2026 Auction LIVE: मार्की खिलाड़ियों की सूची

WPL नीलामी 2026 मार्की खिलाड़ियों की सूची 

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 अमेलिया केर (न्यूजीलैंड) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 दीप्ति शर्मा (भारत) – बेस प्राइस: 50 लाख रुपये 

 रेणुका ठाकुर (भारत) – बेस प्राइस: 40 लाख रुपये 

 लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) – बेस प्राइस: 30 लाख रुपये

WPL 2026 Auction LIVE: WPL 2026 की नीलामी

महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित हो रही है. ऑक्शन 3:30 बजे से शुरू होगी. इस ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 194 भारतीय खिलाड़ी और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com