विज्ञापन

व्हाइट हाउस के करीब सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी, दो गार्ड की हालत गंभीर, हमलावर संदिग्ध अफगान नागरिक

Washington Firing: अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन हमले के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. इस घटना की जांच आतंकी हमले के दायरे में रखकर की जाएगी. संदिग्‍ध अफगान नागरिक बताया जा रहा है.

व्हाइट हाउस के करीब सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी, दो गार्ड की हालत गंभीर, हमलावर संदिग्ध अफगान नागरिक
  • वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को व्हाइट हाउस के पास गोली मारी गई और उनका इलाज जारी है.
  • संदिग्ध हमलावर अफगान नागरिक है और सूत्रों के अनुसार इसे आतंकी हमले के संदर्भ में जांच के दायरे में रखा गया है.
  • घटना के समय राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे और व्हाइट हाउस को तुरंत लॉकडाउन कर दिया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

Washington Firing: अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के करीब बुधवार को गोलीबारी की घटना ने सबको हिला दिया. हमलावर ने सुरक्षागार्डों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं, जिससे अफरातफरी मच गई. हमलावर संदिग्ध अफगान नागरिक बताया जा रहा है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. हमले मे ंदो सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी घटना मानकर जांच कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी में तैनात वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को बुधवार को व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर गोली मार दी गई. यह एक खुली हिंसा थी जिसे मेयर ने टारगेटेड हमला बताया है. एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल और वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि गार्ड के सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के दौरान गोली लगने के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों का कहना है कि इस घटना की जांच आतंकी हमले के दायरे में रखकर की जाएगी. संदिग्‍ध अफगान नागरिक बताया जा रहा है और उसके बारे  में ज्‍यादा जानकारियां जुटाई जा रही हैं. घटना ऐसे समय में हुई है जब व्‍हाइट हाउस में थैंक्‍सगिविंग की तैयारियां चल रही हैं. 

घात लगाकर किया हमला 

हमले के समय राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. हमला होते ही व्हाइट हाउस को लॉकडाउन कर दिया गया था. DC पुलिस चीफ के एक एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट जेफरी कैरोल ने कहा कि इन्वेस्टिगेटर्स को मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने इन्वेस्टिगेटर्स द्वारा देखे गए वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि हमलावर एक किनारे से आया और उसने तुरंत सैनिकों पर फायरिंग शुरू कर दी. बोसर ने कहा, 'यह एक टारगेटेड शूटिंग थी.' हमले के पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा है. 

ट्रंप बोले, कीमत चुकानी होगी 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के असिस्टेंट चीफ जेफ कैरोल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि गार्ड के सैनिक स्‍थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:15 बजे को 17th और I स्ट्रीट के कोने के पास, व्हाइट हाउस से कुछ ब्लॉक दूर एक 'हाई-विज़िबिलिटी पेट्रोल' का हिस्सा थे. इसी समय  संदिग्ध एक कोने से आया और उन पर 'घात लगाकर हमला' कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक मैसेज में ट्रंप ने कहा कि जिम्मेदार 'जानवर' को 'बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी'. उन्होंने नेशनल गार्ड की तारीफ की. ट्रंप ने लिखा, 'भगवान हमारे ग्रेट नेशनल गार्ड, और हमारी सभी मिलिट्री और लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें. ये सच में महान लोग हैं. मैं अमेरिका के राष्‍ट्रपति तौर पर और प्रेसिडेंसी ऑफिस से जुड़े सभी लोग, आपके साथ हैं!' 

भारी पुलिस बल तैनात 

गोलीबारी की खबरों के बाद कई और जर्नलिस्‍ट्स ने भी इस बारे में जानकारी और फोटो शेयर किए. एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर की गई जिस पर लिखा था, 'डाउनटाउन वॉशिंगटन डी.सी. में फॉरगट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास गोलीबारी की खबरें हैं, जो व्हाइट हाउस से सिर्फ करीब एक मील दूर है. इसमें दो नेशनल गार्ड सदस्यों समेत कई लोगों के घायल होने और मारे जाने की खबरें हैं.' न्यूजनेशन की व्हाइट हाउस रिपोर्टर केली मेयर ने लिखा, 'व्हाइट हाउस के करीब भारी पुलिस और सीक्रेट सर्विस की एक्टिविटीज नजर आ रही हैं. फुटपाथों को पैदल चलने वालों और वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. प्रेस को व्हाइट हाउस के अंदर स्थित ब्रीफिंग रूम में भेज दिया गया है. ज्‍यादा जानकारी जुटाने की कोशिश जारी है.' 

ट्रंप को दी गई जानकारी 

इस साल अगस्‍त में ही राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'पब्लिक सिक्‍योरिटी इमरजेंसी ' का ऐलान किया था. इसके बाद ही डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती की थी. राष्‍ट्रपति ने शहर में अपराध और बेघर होने की समस्या पर सख्त कार्रवाई करने का वादा किया था. शुक्रवार को व्हाइट हाउस में थैंक्सगिविंग का आयोजन होना है. व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रंप को गोलीबारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. लेविट ने कहा, 'व्हाइट हाउस इस दुखद स्थिति के बारे में जानता है और इसे सक्रिय तौर पर मॉनिटर कर रहा है.'  साथ ही उन्‍होंने बताया कि ट्रंप को भी इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com