विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

जब एक "आदमी' को पता चला कि उसे Periods होते हैं... 'पेट दर्द' में पहुंचा था अस्पताल

पिछले 20 सालों से बार-बार पेशाब करते हुए उन्हें खून आने की समस्या हो रही थी. जब उन्हें चार दिन तक पेट का दर्द खत्म नहीं हुआ तब एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एपेंडिक्स है. लेकिन उसके इलाज के बाद भी उनकी दिक्कत जारी रही. केवल पिछले साल ही चेक अप के दौरान ली की मेडिकल कंडीशन का पता चला.

जब एक "आदमी' को पता चला कि उसे Periods होते हैं... 'पेट दर्द' में पहुंचा था अस्पताल
मेडिकल परीक्षण में पता चला कि उसके शरीर में महिलाओं के प्रजनन अंग थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:

चीन (China) में 33 साल की उम्र में एक आदमी को इलाज के दौरान पता चला कि असल में वो बॉयोलॉजिकली फीमेल है.  साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चेन ली, जिनका नाम उनकी पहचान छिपाने के लिए बदल दिया गया है उन्हें किशोरावस्था में पेशाब की दिक्कत के कारण एक ऑपरेशन करवाना पड़ा था. तब से पिछले 20 सालों से बार-बार पेशाब करते हुए उन्हें खून आने की समस्या हो रही थी. जब उन्हें चार दिन तक पेट का दर्द खत्म नहीं हुआ तब एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एपेंडिक्स है. लेकिन उसके इलाज के बाद भी उनकी दिक्कत जारी रही. केवल पिछले साल ही चेक अप के दौरान ली की मेडिकल कंडीशन का पता चला.

मीडिया आउटलेट के अनुसार, डॉक्टरों को पता चला कि ली के पेट में दर्द हो रहा था और उनके पेशाब से जो खून आ रहा था वो असल में मासिक-धर्म (Periods) के कारण था.  33 साल की उम्र में उन्हें बताया गया कि उनके फीमेल सेक्स क्रोमोजोम्स हैं.  

बाद में एक और मेडिकल परीक्षण हुआ जिसमें पता चला कि ली के भीतर महिलाओं के प्रजनन अंग थे जिनमें गर्भाशय और अंडाशय भी शामिल थे. उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उनके पुरुष सेक्स हॉर्मोन एंड्रोजन औसत से भी कम थे जबकि उनके महिलाओं के सेक्स हॉर्मोन और ओवरी की गतिविधियां किसी स्वस्थ्य व्यस्क महिला के समान थीं.  

33 साल में उन्हें इंटरसेक्स ( intersex) घोषित किया गया- एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास पुरुष और महिला, दोनों के प्रजनन अंग होते हैं.  हालांकि 30 साल तक एक पुरुष की पहचान रखने वाले ली के लिए यह जानना किसी सदमे से कम नहीं था. उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि उनके महिलाओं के प्रजनन अंग हटा दिए जाएं.   साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार 6 जूव को उनका ऑपरेशन हुआ और उन्हें 10 दिन बाद छुट्टी मिली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: