इजरायली मिसाइलों ने ईरान (Israel Iran War) के कुछ इलाकों को निशाना बनाया है. इस हमले को लेकर ईरान की मीडिया ने कहा है कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. IRNA समाचार एजेंसी ने कहा कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि किसी भी हवाई खतरे के प्रभाव से कोई बड़ी क्षति या बड़ा विस्फोट नहीं हुआ. ईरान (Israel Iran War) पर इजरायल के हमले को लेकर अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही अगाह किया था. अमेरिका ने कहा था सूत्रों के अनुसार अब इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है.
ईरान (Israel Iran War) ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था.
इन सब के बीच भारत ने अपने सभी नागरिकों से फिलहाल ईरान और इजरायल की यात्रा ना करने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने इन देशों की यात्रा करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें इन लोगों से ऐसा ना करने को कहा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं