India | Reported by: भाषा |शनिवार दिसम्बर 9, 2023 04:02 PM IST प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘चुनाव जीतने से पहले लोगों का दिल जीतना जरूरी है. लोगों की बुद्धिमता को कम आंकना सही नहीं है. अगर विपक्षी दलों ने राजनीतिक स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती.''