विज्ञापन

दीवाना हुआ बादल… चुनावी मौसम में देखिए कश्मीर का जन्नत सा नजारा

दीवाना हुआ बादल… चुनावी मौसम में देखिए कश्मीर का जन्नत सा नजारा

  • श्रीनगर में गोपाद्रि पहाड़ी (1000 फीट ऊंचाई) शंकराचार्य मंदिर का घर है, जिसे ज्योतेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.(फोटोः नीता शर्मा)
  • मंदिर से शहर की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया जा सकता है. पास-बहार इस मंदिर का दूसरा नाम बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा दिया गया है. (फोटोः नीता शर्मा)
  • भगवान शिव इस मंदिर के मुख्य देवता हैं, जिन्हें गर्भगृह (प्रार्थना कक्ष) में शिवलिंग के रूप में दर्शाया गया है. (फोटोः नीता शर्मा)
  • यह मंदिर क्षेत्र के कश्मीरी हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है और ऐतिहासिक रूप से इसे कश्मीर का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है. (फोटोः नीता शर्मा)
  • इस मंदिर के निर्माण की सही तारीख ज्ञात नहीं है, लेकिन लोगों का मानना ​​है कि मौर्य सम्राट अशोक के पुत्र जलुका ने इसे 200 ईसा पूर्व में बनवाया था. (फोटोः नीता शर्मा)
  • तस्वीर में खूबसूरत नजारा दिख रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद दिल गदगद हो जाता है. देखा जाए तो कश्मीर को भारत का स्वर्ग (फोटोः नीता शर्मा)
  • जनश्रुति के अनुसार कालांतर में कई राजाओं ने इस मंदिर की मरम्मत करायी. इस मंदिर का पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार पहली शताब्दी ईस्वी में राजा गोदापट्ट ने किया था और उन्होंने इस मंदिर को ज्येतेश्वर को समर्पित किया था. (फोटोः नीता शर्मा)
  • जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 300 से अधिक अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. (फोटोः नीता शर्मा)
  • निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. (फोटोः नीता शर्मा)
  • चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, जबकि 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. (फोटोः नीता शर्मा)
  • उम्मीदवार 9 सितंबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि सभी चरणों के परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. (फोटोः नीता शर्मा)
  • पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को समाप्त हो गई. आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में 34 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. (फोटोः नीता शर्मा)
  • अधिकारियों ने कहा कि 27 अगस्त को दोपहर 2.55 बजे रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन पत्रों की जांच करने पर, यह पाया गया कि इसमें शपथ प्रमाण पत्र का अभाव था. (फोटोः नीता शर्मा) बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com