25 अक्टूबर : स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू
Story created by Renu Chouhan
25/10/2024 देश-दुनिया के इतिहास में 25 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
Image Credit : Openart
1296 में संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली.
Image Credit : Openart
1881 में स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और महानतम कलाकारों में शामिल किए जाते हैं.
Image Credit : X/Arteymas_
1947 में कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत सरकार से पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की.
Image Credit: X/mpparimal
1950 में चीन ने कोरिया की लड़ाई में उत्तर कोरिया का साथ देते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ कदम रखा.
Image Credit: Unsplash
1964 में भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘‘विजयंत''.
Image Credit: Unsplash
1980 में उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का निधन.
Image Credit: X/DrMungekar
1983 में अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के आदेश पर छोटे से कैरेबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर कब्जा किया. इससे पहले वामपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री मौरिस बिशप मारे गए.
Image Credit: Unsplash
2022 में चक्रवात ‘सितरंग' के कारण बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत.
Image Credit: Unsplash
2022 में ऋषि सुनक एशियाई मूल के प्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, विश्व नेताओं ने सुनक के प्रधानमंत्री बनने को ‘‘अभूतपूर्व मील का पत्थर" बताया.
Image Credit: X/RishiSunak
और देखें
2025 से शुरू दुनिया का अंत, पढ़िए बाबा वैंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां
रातों रात आखिर पूरी दुनिया में क्यों छाई ये पाकिस्तानी मॉडल?
ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी नहीं होते सफल
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
Click Here