महाराष्ट्र के 6 सबसे अमीर MLA, 1 की संपत्ति 3 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा
Story created by Renu Chouhan
24/11/2024
महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए और एनडीए पार्टी को शानदार जीत मिली.
Image Credit : X/ParagShahBJP
इसके अलावा महाराष्ट्र का सबसे अमीर MLA भी इसी बीजेपी पार्टी से है.
Image Credit : X/BJP4India
यहां जानिए ऐसे 6 MLA के बारे में जिनका नाम सबसे अमीर 'MLA' की लिस्ट में शामिल है.
Image Credit: X/abuasimazmi
पराग शाह - BJP पार्टी से घाटकोपर ईस्ट सीट पर उतरे और 34,999 वोटों से जीते. इनकी कुल संपत्ति है 3,400 करोड़.
Image Credit: X/ParagShahBJP
अबू आसिम आजमी - SP पार्टी से मानखुर्द शिवाजी नगर से 12,753 वोटों से जीते. इनकी कुल संपत्ति है 272 करोड़.
Image Credit: X/abuasimazmi
तानाजी सावंत - शिव सेना पार्टी से परांदा सीट पर उतरे और सिर्फ 1,509 वोटों से जीत गए. इनकी कुल संपत्ति है 218 करोड़.
Image Credit: X/TanajiSawant4MH
मंगल प्रभात लोधा - BJP पार्टी से मालाबार हिल सीट से 68,091 सीट से जीते. इनकी कुल संपत्ति है 140.8 करोड़ रुपये.
Image Credit: X/MPLodha
प्रताप सारनैक- शिव सेना पार्टी से ओवाला माझीवाड़ा सीत पर उतरे और सबसे ज्यादा यानी 1,08,158 वोटों से जीते. इनकी कुल संपत्ति है 133 करोड़.
Image Credit: X/PratapSarnaik
दीपक केसाकर- शिव सेना पार्टी से ही सावंतवाड़ी जीत पर उतरे और 39,899 वोटों से जीते. इनकी कुल संपत्ति है 98.5 करोड़.
Image Credit: X/dvkesarkar
और देखें
अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?
लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं ये भी हैं भारत के 10 बड़े गैंगस्टर
Click Here