विज्ञापन

US Election: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई, शेयर की ये 4 तस्‍वीरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक' जीत सुनिश्चित होने पर बधाई दी है.

  • पीएम मोदी ने अपनी और डोनाल्‍ड ट्रंप की तस्‍वीरें शेयर करते हुए वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है. यह तस्‍वीर जी 7 समिट की है. फोटो: X/@narendramodi
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘X' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई.' यह फोटो पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की है. फोटो: X/@narendramodi
  • अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं.'' यह तस्‍वीर डोनाल्‍ड ट्रंप के भारत दौरे की है. फोटो: X/@narendramodi
  • उन्होंने कहा, ‘‘आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'' फोटो: X/@narendramodi
  • इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे को बधाई देते हुए नज़र आए थे. फोटो: PTI
  • प्रधानमंत्री मोदी जब US दौरे पर गए थे, तो डोनाल्‍ड ट्रंप ने गर्मजोशी के साथ उनका स्‍वागत किया था. फोटो: PTI
  • वहीं, जब 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे तो, पीएम मोदी खुद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे. फोटो: PTI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com