India | Reported by: मुकेश सिंह सेंगर, Edited by: तिलकराज |शनिवार अगस्त 19, 2023 11:08 AM IST सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में लारेंस बिश्नोई का सबसे करीबी सचिन बिश्नोई बाकी गैंग मेंबर्स के कई दिनों तक ठिकाना बनाए हुए था. जांच एजेंसियां अब बिश्नोई गैंग के उत्तर प्रदेश में मौजूद मददगारों की पहचान में तलाश में जुट गई हैं.