'अयोध्या में दिए भगवान राम ने दर्शन, 10 सिर वाला रावण भी तलवार संग आसमान में आया नज़र'

Story created by Renu Chouhan

30/10/2024

अयोध्या में दीवाली का जश्न यानी भगवान राम के घर वापस आने का जश्न जोरों शोरों से मनाया जा रहा है.

Image Credit: PTI

एक तरफ सुंदर-सुंदर झाकियां दिखाई जा रही हैं तो ड्रोन शो ने भी दीवाली के जश्न में चार चांद लगा दिए.

Image Credit: PTI

इस दौरान ड्रोन से बहुत ही खूबसूरती से भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण बनाए गए.

Image Credit: PTI

इसी के साथ ड्रोन से ही अयोध्या में बना राम मंदिर भी बनाया.

Image Credit: PTI

इतना ही नहीं ड्रोन शो से ही दस सिर वाला रावण भी हाथों में तलवार लिए दिखा.

Image Credit: PTI

ड्रोन शो के अलावा वहां चल रही राम लीला को भी लेजर शो से दिखाया गया.

Image Credit: PTI

यहां 14 साल का वनवास से लौटे भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण दिखाए गए.

Image Credit: PTI

रावण भी अपने राक्षक अवतार में दिखा.

Image Credit: NDTV

इससे भी ज्यादा खास कि अयोध्या में 25 लाख दीप जलाए गए.

Image Credit: NDTV

और इसी के साथ विश्व रिकॉर्ड यानी गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाया गया.

Image Credit: NDTV

इस 25 लाख दीपों से सजी अयोध्या नगरी का शानदार नज़ारा देखने में बहुत ही खूबसरत लग रहा था.

Image Credit: NDTV

और देखें

दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?

राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?

दीवाली की रात दीपक से बना काजल क्यों लगाते हैं?

Diwali 2024: ये है दीवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

Click Here