Created By - Subhashini Tripathi

रामनवमी के लिए आयोध्या में किए गए खास इंतजाम

6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई है. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


रामनवमी के दिन रामलला का मंदिर 5 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा. इस दिन अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

Image Credits: @shriramteerthkshetra


 श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में हनुमानगढ़ी के रास्ते में खास इंतजाम किए गए हैं. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


श्रीराम जन्म भूमि की तर्ज पर हनुमान गढ़ी में भी भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


 हरिद्वारी बाजार में दर्शन की लेन के बाहर टेंट की साइल वाल के पाइपों के फ्रेम लगा दिए गए हैं. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामजन्म भूमि के रास्ते पर अस्थायी कैनोपी लगाई जा चुकी है.

Image Credits: @shriramteerthkshetra


पूरे क्षेत्र में लगभग 200 जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भक्त गर्मी से परेशान न हों. साथ ही मुख्य पर्व तक श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट भी बिछाया जाएगा. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


आपको बता दें कि रामनवमी मेला 4, 5 और 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे.

Image Credits: @shriramteerthkshetra


प्रशासन का अनुमान है कि केवल रामनवमी के दिन ही करीब 20 लाख भक्त रामलला के दर्शन के लिए आ सकते हैं. 

Image Credits: @shriramteerthkshetra


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here