उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर राजनीति का मुद्दा गरमा गया है! समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। अखिलेश ने X पर पोस्ट कर पूछा: 'क्या BJP के पास ऐसा बुलडोजर है जो टूटे घरों को जोड़ दे और मान-सम्मान वापस ला दे?' यह सवाल अयोध्या गैंग रेप केस से जुड़े SP नेता मोईद खान के acquittal के बाद आया है