@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta

Valentine's Day पर गलती से भी पार्टनर को गिफ्ट न करें ये चीज़ें! 

07/02/2025

Image credit: Unsplash

फरवरी आते ही कपल्स वैलेंटाइन वीक की तैयारियों में लग जाते हैं. वह अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं. 

Image credit: Unsplash

वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक-दूसरे के लिए यूनीक और खूबसूरत गिफ्ट्स खरीदते हैं. लेकिन मार्किट में ऐसे गिफ्ट्स भी हैं जिन्हें भूलकर भी अपने पार्टनर को नहीं देने चाहिए. 

Image credit: Unsplash

कई बार हम पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर नुकीली चीजें जैसे कटलरी आइटम दे देते हैं, जिन्हें वास्तु के अनुसार बिल्कुल भी सही नहीं माना गया. 

Image credit: Unsplash

इसी के साथ कभी भी अपने पार्टनर को रुमाल, पेन या फिर घड़ी आदि भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए, वरना इससे आपके रिश्ते पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.

Image credit: Lexica

अगर आप अपने पार्टनर को कपड़े गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो भूलकर भी उन्हें काले रंग के कपड़े न दें. इससे आपका रिश्ता ख़राब हो सकता है. 

Image credit: Pexels

वहीं, इसी के साथ वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल गिफ्ट करना भी अच्छा नहीं माना जाता. इससे रिश्ते में दरार आ सकती है.

Image credit: Unsplash

गिफ्ट के रूप में पौधे देना अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आप कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा अपने पार्टनर को गिफ्ट कर रहे हैं, तो इससे विपरीत असर भी पड़ सकता है. 

Image credit: Unsplash

कभी-कभी हम अपने पार्टनर को सजावटी सामान के तौर पर शीशा आदि भी गिफ्ट कर देते हैं, जिसे वास्तु की दृष्टि से सही नहीं माना गया है.

और देखें

आपका बच्‍चा भी बन जाएगा हेल्दी और गोलू-मोलू, बस करने होंगे ये काम

Click here