25 लाख दीयों से सजी राम नगरी, तस्वीरों में देखें अयोध्या की दीवाली

Story created by Renu Chouhan

30/10/2024

अयोध्या में राम लला के आने के बाद इस दीवाली पूरी नगरी को दीयों से सजा दिया गया है.

Image Credit: PTI

चारों ओर दीपक से सजी अयोध्या बहुत खूबसूरत लग रही है.

Image Credit: PTI

यहां 16 राज्यों से 1200 कलाकारों ने प्रस्तुतियां पेश की गईं.

Image Credit: PTI

सरयू तट पर दीवाली तक 25 लाख दीये लगाएं जा रहे हैं.

Image Credit: PTI

इसके अलावा अयोध्या में लेज़र शो और लाइटिंग शो भी चल रहा है.

Image Credit: PTI

दीपोत्सव के दौरान राम लला की 11 रथों की झांकियां सजाई गईं.

Image Credit: PTI

अयोध्या जितना सुंदर बाहर से है उससे कहीं ज्यादा ये राम लला का श्रृंगार होगा.

Image Credit: PTI

इस दीवाली रामलला का पीतांबरी श्रृंगार किया जाएगा, उन्हें पीले सिल्क की धोती और रेशमी कढ़ाई वाले कपड़े पहनाए जाएंगे.

Image Credit: PTI

दीवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में अपने भक्तों को दर्शन देंगे.

Image Credit: NDTV

और देखें

दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?

राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?

दीवाली की रात दीपक से बना काजल क्यों लगाते हैं?

Diwali 2024: ये है दीवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

Click Here