
- मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला को किडनैपिंग से मुक्त कराया, जो ड्रग्स और पैसों के विवाद में फंसा था.
- अपहरण गैंगस्टर सरवर खान के आदेश पर हुआ, जो छोटा शकील गिरोह से जुड़ा है और मुख्य संदिग्ध अभी फरार है.
- नवी मुंबई से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा और उसने क्राइम ब्रांच को सूचना देकर मामले की जांच में मदद की.
मुंबई क्राइम ब्रांच एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को किडनैपिंग से छुड़ाया है. इस ड्रग तस्कर का अपहरण कथित तौर पर ड्रग्स और पैसों से जुड़े विवाद के चलते मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से किया गया था. मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम विभिन्न राज्यों जांच कर रही थी. वहीं मामले में ये बात भी सामने आई है कि मुख्य संदिग्ध अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई से जुड़ा है, जो कि अभी फरार है.
मुंबई पुलिस सुत्रों के अनुसार- पीड़ित साजिद इलेक्ट्रिकवाला, जो मुंबई से एक अंतरराष्ट्रीय एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग रैकेट चलाने के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुका था. उसका एक रियल एस्टेट एजेंट के साथ अपहरण कर लिया गया था, जो कथित तौर पर उसका सहयोगी था. दोनों का पिछले हफ्ते 7-8 लोगों के एक गिरोह ने गैंगस्टर सरवर खान के आदेश पर अपहरण किया गया, जो कथित तौर पर छोटा शकील गिरोह से जुड़ा बताया जाता है.
अपहृत लोगों को कई अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार- अपहरण ड्रग के पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या के इरादे से किया गया था.
वहीं मामले में एक व्यक्ति नवी मुंबई से भागने में कामयाब रहा और उसने मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. खुफिया जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पीड़ित को उत्तर प्रदेश के कानपुर में खोज निकाला. मंगलवार देर रात उसे बचा लिया गया. कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं