मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला को किडनैपिंग से मुक्त कराया, जो ड्रग्स और पैसों के विवाद में फंसा था. अपहरण गैंगस्टर सरवर खान के आदेश पर हुआ, जो छोटा शकील गिरोह से जुड़ा है और मुख्य संदिग्ध अभी फरार है. नवी मुंबई से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा और उसने क्राइम ब्रांच को सूचना देकर मामले की जांच में मदद की.