विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2022

गिरफ्तार रूसी हैकर ने "जेईई-मेन्स में 820 उम्मीदवारों की धोखाधड़ी में मदद की": CBI का आरोप

जेईई-मेन्स "घोटाला" में आरोपी मिखाइल शार्गिन को कोर्ट ने 2 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया है. CBI के अधिकारी ने आरोपी पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

गिरफ्तार रूसी हैकर ने "जेईई-मेन्स में 820 उम्मीदवारों की धोखाधड़ी में मदद की":  CBI का आरोप
नई दिल्ली:

CBI ने जेईई परीक्षा में हेराफेरी के आरोप में रूसी नागरिक मिखाइल शार्गिन को गिरफ्तार किया है. रूसी हैकर मिखाइल शार्गिन को दिल्ली की एक अदालत ने आईआईटी जैसे भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में कथित रूप से हेरफेर करने के लिए सीबीआई की दो दिन की हिरासत में भेज दिया है.

इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि 25 वर्षीय मिखाइल शार्गिन, 820 उम्मीदवारों धोखाधड़ी में मदद की थी. सीबीआई ने कहा कि शार्गिन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

जांच एजेंसी ने अदालत को बताया, "वह एक पेशेवर हैकर है, और परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की प्रणाली तक रिमोट एक्सेस हासिल करने के लिए इलियन सॉफ्टवेयर में सेंध लगाई थी".

आरोपी शार्गिन ने अदालत से कहा कि यदि सीबीआई उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक पहुंच बनाना चाहती है, तो यह उनकी उपस्थिति में होना चाहिए. सीबीआई ने तब अदालत से कहा कि वह उन्हें अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड साझा करने का निर्देश दे.

ये भी पढ़ें:-
JEE पेपर लीक केस : धोखाधड़ी के लिए रूसी नागरिक ने कथित तौर पर हैक किया सॉफ्टवेयर, हिरासत में लिया गया
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से प्रियंका चोपड़ा ने कही दिल की बात, बोलीं- मैं इस देश में वोट नहीं करती लेकिन...

MP:कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दावेदारों के बीच डिबेट क्यों जरूरी? संदीप दीक्षित ने NDTV को बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com