हरियाणा के नूंह हिंसा मामले (Nuh Violence Case) में जेल में बंद विधायक मामन खान (Mamman Khan) को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने मामन खान को दो मामलों में जमानत दे दी है. हालांकि इन मामलों में जमानत के बावजूद मामन खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे क्योंकि उनकी अभी दो मामलों में जमानत होना बाकी है. शनिवार को विधायक मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला और अन्य ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी. सिविल जज संदीप दुग्गल की अदालत ने सुनवाई करते हुए जमानत पर फैसला सुनाया.
मामन खान को एफआईआर संख्या 149 और 150 में जमानद दे दी गई है. हालांकि मामन खान को फिलहाल एफआईआर संख्या 137 और 148 में राहत नहीं मिली है. यही कारण है कि फिलहाल मामन खान जेल से बाहर नहीं आएंगे.
विधायक को राजस्थान से किया गया था गिरफ्तारफिरोजपुर झिरका से विधायक खान को नूंह में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के बाद एक अगस्त को दर्ज एक अलग प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था, जिसके बाद मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था.
नूंह में 31 जुलाई को भड़की थी हिंसाहरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था. हिंसा में छह लोग मारे गए थे. हिंसा के बाद कई प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीति से प्रेरित'' बताया था.
ये भी पढ़ें :
* "आपके पास केवल 2 दिन..." : गुरुग्राम की मुस्लिम बहुल झुग्गियों में लगे पोस्टर
* हरियाणा : कड़ी सुरक्षा के बीच नूंह में सन्नाटा पसरा रहा; विहिप नेता, साधु-संतों ने प्रमुख मंदिरों में की पूजा
* नूंह हिंसा में गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा: अधिकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं