विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

नूंह हिंसा में गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा: अधिकारी

जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. 

नूंह हिंसा में गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा: अधिकारी
नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. (फाइल)
गुरुग्राम/नूंह:

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में वांछित पांच आरोपियों को सिंगार गांव के निवासियों ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपियों को लेकर पुलिस और प्रशासन बार-बार अपील कर रहा था. अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, सभी पांच आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई है. पुलिस के अनुसार, ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. 

प्रवक्ता ने कहा, “सिंगार से पूर्व सरपंच हनीफ, अल्ताफ, इब्राहिम चौधरी, तैय्यब, पूर्व चेयरमैन साकित और अन्य गांववालों ने रविवार को बिछूर पुलिस थाने पहुंचकर पांचों आरोपियों जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबु बकर को पुलिस के हवाले कर दिया.''

नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. 

जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. 

विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को हुई ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* नूंह हिंसा : कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
* हरियाणा: कांग्रेस विधानसभा के मॉनसून सत्र में नूंह हिंसा, बाढ़, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी
* हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com