विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

जोशीमठ जमीन धंसने के मामले में हरकत में आया केंद्र, अध्ययन के लिए गठित की कमेटी

यह समिति तेजी से घटना का अध्ययन करेगी और इसके कारणों तथा प्रभावों का पता लगाएगी. समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

जोशीमठ में कई मकानों में दरारें आने के बाद कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Centre Government) ने उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने (Joshimath Land Sinking) की घटना और इसके प्रभाव के ‘‘तेजी से अध्ययन'' के लिए शुक्रवार को एक समिति गठित की. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि समिति में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसके मुताबिक, यह समिति तेजी से घटना का अध्ययन करेगी और इसके कारणों तथा प्रभावों का पता लगाएगी. समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

कार्यालय ज्ञापन में कहा गया कि समिति बस्तियों, इमारतों, राजमार्गों, बुनियादी ढांचे और नदी प्रणाली पर जमीन धंसने के प्रभावों का पता लगाएगी.

जोशीमठ में जमीन के घंसने और कई घरों-इमारतों में दरारें पड़ने की घटना के बाद राज्य सरकार काफी गंभीर है और स्थिति पर लगातार नजर जमाए हुए है. इसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राज्य के डीजीपी, अपर मुख्य सचिव, अपर सचिव और आपदा अधिकारी मौजूद रहे. 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में कई मकानों में दरारें आने के बाद कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य के चमोली जिले में, बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब के रास्ते में आने वाला जोशीमठ समुद्र तल से 6,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और भूकंप के अत्यधिक जोखिम वाले ‘जोन-पांच' में आता है. 

ये भी पढ़ें:

* Video: उत्तराखंड के 'धंसते शहर' में घर गिरने के डर से ठंडी रात में बाहर रहने को मजबूर लोग
* जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों को छह माह तक किराया देगी उत्‍तराखंड सरकार
* उत्तराखंड के जोशीमठ में मंदिर ढहा, कोई घायल नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com